बीजेपी के मंत्रियों, नेताओं ने ये तस्वीर पोस्ट की और मच गया सोशल मीडिया पर हंगामा?

चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर

यूपी के नोएडा से लेकर चीन तक एक तस्वीर ने बीते कई घंटों से सोशल मीडिया पर मैसेजेस की बाढ़ लगा दी है. और हो भी क्यों न, दो दिनों पहले केंद्र सरकार के कई मंत्रियों और नेताओं के ट्विटर हैंडल से इसे ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का बताते हुए ट्वीट किया गया था. इसे सरकार की ओर से जारी किए गए एक वीडियो तक में जगह दी गई.

25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. दावा किया जा रहा है कि जब ये एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाएगा तो यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.

इसी दावे को केंद्रीय मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल के कई बड़े नेताओं ने इसकी उस एक तस्वीर के साथ अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जो कुछ घंटों बाद वायरल हो गई.

इसकी शुरुआत हुई शेन शिवाई नाम के एक शख्स के ट्वीट के साथ. शेन शिवाई के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर उन्हें चीन के मामलों का विशेषज्ञ बताया गया है और चीन की सरकारी मीडिया का लेबल भी लगा है.

शेन शिवाई ने यह दावा किया कि जिस तस्वीर को भारत के कई गणमान्य लोग जेवर एयरपोर्ट बता रहे हैं, दरअसल वो बीजिंग में दो साल पहले शुरू हुआ एक एयरपोर्ट है.

उन्होंने लिखा, "भारत सरकार के मंत्रियों के ट्विटर हैंडल से न केवल चीन के बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डिजाइन की तस्वीर बल्कि दक्षिण कोरिया की राजधानी इंचियोन के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर भी उनके बुनियादी ढांचे की उपलब्धियों के सबूत भारत के नोएडा एयरपोर्ट के तौर पर पोस्ट की जा रही हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

शेन शिवाई ने केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह, दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष व डीडीसीए के डायरेक्टर सुनील यादव के ट्वीट के कोलाज को शेयर किया था.

उन्होंने एक और ट्वीट किया, "भारत सरकार के फ़ेक न्यूज़ प्रोपगैंडा का पर्दाफ़ाश."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पड़ताल

जब हमने एक एक कर इन नेताओं के ट्विटर हैंडल पर इन ट्वीट की पड़ताल की तो इनमें से अधिकांश ट्वीट नहीं मिले.

लेकिन जब हमने और गहन पड़ताल कि तो हमें दिखा कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पंकज सिंह के ट्वीटर हैंडल से उसी दिए सुबह एक ही वीडियो ट्वीट किए गए थे जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

जेवर एयरपोर्ट की जिस तस्वीर पर मचा है हंगामा

इमेज स्रोत, TWITTER @Anurag_Office

इमेज कैप्शन, जेवर एयरपोर्ट की जिस तस्वीर पर मचा है हंगामा
अर्जुन मेघवाल

इमेज स्रोत, TWITTER

प्रहलाद सिंह

इमेज स्रोत, TWITTER

अन्नपूर्णा देवी

इमेज स्रोत, TWITTER

पंकज सिंह

इमेज स्रोत, TWITTER

किसने क्या कहा?

इस ख़बर के सोशल मीडिया पर आने के बाद एक एक कर इस पर कई प्रतिक्रियाएं आईं.

समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है. फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे 'सोच ईमानदार' है."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

शेन के ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफ़ुद्दीन सोज़ के बेटे सलमान अनीस सोज़ ने भी चुटकी ली.

उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय इलाके पर कब्ज़े के जवाब में भारत का दावा बीजिंग हवाई अड्डे तक पहुंच गया. ये सही में असली मास्टर स्ट्रोक है जिसके लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करनी चाहिए. हमारे मंत्री हमें गौरवान्वित करते हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, "वाह मोदी जी वाह! झूठ और प्रोपगैंडा की सीमा होती है. आपके 56 इंच का सीना चीन को लद्दाख और अरुणाचल में हमारी ज़मीन कब्ज़ा करने से नहीं रोक सका. अब आपके मंत्री बीजिंग एयरपोर्ट के डिजाइन को कॉपी-पेस्ट करके जेवर एयरपोर्ट का बता रहे हैं!"

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

आखिर क्या है तस्वीर की हक़ीक़त?

सोशल मीडिया पर मचे हंगामे की वजह बनी ये तस्वीर कहां की है जब हमने ये जानना चाहा तो हमें ये जानकारी मिली कि ये तस्वीर बीजिंग के दाशिंग इंटरनैशनल एयरपोर्ट के डिजाइन की है.

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक दाशिंग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने इस साल 25 सितंबर को अपने दो साल पूरे कर लिए हैं. यानी इस एयरपोर्ट पर 2019 से आवागमन चल रहा है.

हमने गेट्टी इमेज पर भी इस तस्वीर की जांच की और पाया कि यह तस्वीर दाशिंग एयरपोर्ट की ही है. यहां क्लिक कर आप भी देख सकते हैं.

ये तस्वीर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के ट्विटर हैंडल पर अब भी बरकरार है.

मीनाक्षा लेखी

इमेज स्रोत, TWITTER @M_Lekhi

कॉपी - अभिजीत श्रीवास्तव

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)