कंगना ने जब मुंबई की तुलना 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' से की...

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.
कंगना ने अपने ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ये ट्वीट कंगना टीम ट्विटर हैंडल से किया गया है और साथ में एक निजी अख़बार की न्यूज़ क्लीप भी लगी हुई है.
उस ख़बर में शिवसेना नेता संजय राउत के बयान का ज़िक्र है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मुंबई पुलिस से उन्हें डर लगता है तो वो मुंबई ना आएं.
कंगना ने बाद में एक और ट्वीट किया और कहा, "एक बड़े स्टार के मारे जाने के बाद मैंने ड्रग और फ़िल्म माफ़िया के रैकेट के बारे में आवाज़ उठाई. मैं मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायत को नज़रअंदाज़ किया था. उन्होंने सबसे कहा था कि वो लोग उसे मार देंगे, बावजूद इसके उन्हें मार दिया गया. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, क्या इसका ये मतलब है कि मैं फ़िल्म इंडस्ट्री या मुंबई से नफ़रत करती हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके और फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान के पुराने बयान की तुलना शुरू हो गई है.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सारदेसाई ने आमिर ख़ान का नाम लिए बिना ट्विटर पर लिखा, "अगर मेरा नाम ख़ान होता और मैं एक एक्टर होता और मैंने कहा होता कि मुंबई में रहते हुए मुझे 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' जैसा फ़ील हो रहा है. केवल ध्यान पाने के लिए अनाप-शनाप बोलने वालों को पहचानने का समय आ गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर उनके और फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान के पुराने बयान की तुलना की जा रही है वहीं बॉलीवुड के कई कलाकारों ने मुंबई को लेकर ट्वीट किये हैं.
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया है
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा...
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने ट्वीट किया, "मुंबई मेरी जान. बीते क़रीब 20 सालों से यहां रह रही हूं और काम कर रही हूं. अपने बलबूते रहने के लिए 19 साल की उम्र में मैं यहां आयी. इस शहर ने मुझे दोनों बाहें फैलाकर गले लगायाऔर मुझे सुरक्षित रखा. एक महानगर, विविधता से भरा सुंदर शहर. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मुंबई और मुंबई पुलिस के समर्थन में कई ट्वीट किए हैं और दूसरे लोगों के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
स्वरा ने मुंबई मेरी जान बताते हुए लिखा, "मुंबई में रहकर पिछले एक दशक से स्वतंत्र रूप से काम करने वाली एक बाहरी महिला की हैसियत से बस ये कहना चाहती हूं कि मुंबई रहने और काम करने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित शहरों में से एक है. मुंबई को सुरक्षित रखने के लिए आपकी लगातार कोशिशों और सेवा के लिए मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा है कि अपने घर की तुलना 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' से करने की भावना कैसे आती है? मेरे भी कई शो सूरत में कैंसल हुए, बड़ोदा में कैंसल हुए, मैंने इन शहरों की तुलना कभी इस्लामाबाद से नहीं की ना ही इन्हें ढोकला माफ़िया कहा. सत्ता के साथ आप असहमत हो सकते हैं पर ये तो हास्यास्पद है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
अभिलाषा जाधव ने लिखा है संजय राउत कौन होते हैं. आप आगे बढ़ें हम आपके साथ हैं. कुछ लोगों ने इसे शिवसेना की गुंडागर्दी का नाम दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
एक दूसरे ट्विटर यूज़र शेफ़ाली वैद्य ने लिखा कि ये कैसा बेतुका बयान हैं. कोई नेता किसी भी नागरिक को देश के किसी भी शहर में नहीं आने के लिए कैसे कह सकता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा विवाद फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा हुआ है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दिखाया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड में ड्रग माफ़िया के बीच भी कनेक्शन हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके बाद कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि वो बॉलीवुड और ड्रग माफ़िया के बीच के नेक्सस को बेनक़ाब कर सकती हैं, अगर उन्हें पुलिस सुरक्षा मिले.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से कंगना अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में रह रही हैं.
बाद में उन्होंने लिखा की उन्हें माफ़िया और गुंडों से ज़्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है. उन्हें हिमाचल प्रदेश की सरकार से सुरक्षा चाहिए या फिर केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहिए. मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
उनके इसी ट्वीट के जवाब में संजय राउत ने कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से इतना ही डर लगता है तो वो मुंबई ना आएं.
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर मुखर रही है.
इससे पहले वो टीम कंगना के नाम से ट्विटर पर थी, लेकिन अब वो ख़ुद ही ट्विटर पर भी आ गई हैं. बॉलीवुड में ड्रग रैकेट को लेकर और भी कई ट्वीट किए हैं. सुशांत सिंह की मौत के लिए कथित न्याय माँगने वालों में वो भी आगे रही है.

इमेज स्रोत, Hindustan Times
क्यों हो रही हैं कंगना और आमिर की तुलना?
दरअसल साल 2015 में राम नाथ गोयनका अवार्ड समारोह में हिस्सा लेते हुए आमिर ख़ान ने कहा था कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने भारत में पूरी ज़िदगी गुज़ार दी. लेकिन पिछले कुछ महीनों से देश में असुरक्षा का माहौल बढ़ा है. उनकी पत्नी किरण ने पहली बार देश छोड़ने की बात की. ये बहुत ही बड़ी और ख़ौफ़नाक बात है.
ये वो दौर था जब देश में अवार्ड वापसी की बातें हो रही थी. उनके इस इंटरव्यू पर उन्हें ज़बरदस्त ट्रोल किया गया था.
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार कुछ लोगों से 'पंगा' लेती रही हैं. जनवरी के महीने में उन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर अपनी राय रखी, फिर सैफ़ अली ख़ान के बयान पर जवाबी हमला बोला. इतनी ही नहीं निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
महीने भर पहले वो तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के साथ भी ट्विवटर पर भिड़ गई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












