कोरोनिल: रामदेव की पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का किया दावा, लोग क्या बोले?

इमेज स्रोत, ANI
योग गुरु रामदेव की कंपनी पंतजलि ने मंगलवार को 'कोरोनिल टैबलेट' और 'श्वासारि वटी' नाम की दो दवाएं पेश की हैं.
पंतजलि का दावा है कि इन दवाओं से कोविड-19 की बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज किया जा सकेगा. बीबीसी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.
पंतजलि योगपीठ ने अपने हरिद्वार स्थित मुख्यालय में बताया कि क्लीनिकल ट्रायल के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज़ों पर इसका 100 फीसदी सकारात्मक प्रभाव हुआ.
रामदेव का दावा है कि इस दवा के ट्रायल में 280 मरीज़ों ने हिस्सा लिया था और वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मरीज़ों पर दवा के परीक्षण के लिए ज़रूरी मंजूरी पहले ही ले ली गई थी.
रामदेव ने कहा, ''पंतजलि रिसर्च सेंटर और एनआईएमएस (नेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, जयपुर) की साझा कोशिशों से इसे तैयार किया गया है. तीन से सात दिनों में इसके इस्तेमाल से संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो जाता है. हमने पाया कि 69 फीसदी मरीज़ तीन दिनों में और सौ फीसदी मरीज़ सात दिनों में ठीक हो गए.''
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
रामदेव के दावे पर सोशल मीडिया पर चर्चा
रामदेव ने जैसे ही कोरोना की दवा के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वैसे ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं और कुछ लोग कटाक्ष.
स्मति 'चक दे इंडिया' फ़िल्म के एक मीम को शेयर करते हुए कहती हैं, ''हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन कह रही होगी कि ऐसा क्या है उसमें, जो मुझमें नहीं है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दीक्षांत ने कहा, ''रामदेव से दवाओं का नामकरण करना सीखना चाहिए. कितना प्यारा नाम रखा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मिस्टर फ्रीक लिखते हैं, ''वैज्ञानिक कह रहे होंगे कि ग़ज़ब बेइज़्ज़ती है यार.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पवन ज़ावर ने ट्विटर पर लिखा, "एक भारतीय ने कोरोना का इलाज ढूँढा है. उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो दुनिया को बचा सकता है. हमें उन पर गर्व होना चाहिए और उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अरुण पुदुर ने लिखा, "अगर कोरोनिल दावों पर खरी उतरी तो ये क्रांतिकारी होगा और आयुर्वेद फिर से दुनिया के नक्शे पर होगा."
चिकी ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, ''रामदेव इस दवा को लॉन्च करने के बाद टॉप रिसर्चर से कह रहे होंगे- मेरी आंखों में तो देख.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












