You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाहरुख़ ख़ान लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं?
कोरोना महामारी से पूरे देश में लॉकडाउन है, यानी स्वास्थ्य, पुलिस और दूसरी ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर तमाम लोग 'दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए' अपने घरों में हैं.
पिछले दिनों सलमान ख़ान ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि किस तरह वो लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन तोड़ने वालों को फटकार भी लगाई थी.
अब बॉलीवुड के एक और स्टार शाहरुख़ ख़ान ने अपने प्रशंसकों से बातचीत के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ट्विटर पर #AskSRK ट्रेंड में रहा और शाहरुख़ ने अपने अंदाज़ में कई दिलचस्प जवाब दिए.
आप लॉकडाउन में अपना वक़्त कैसे गुज़ार रहे हैं?
इस सवाल पर शाहरुख़ का जवाब था, "जनसंख्या बढ़ाने में अपना योगदान देने के बावजूद, तीन बच्चों का साथ होना मज़ेदार है. तीनों बच्चे अलग-अलग उम्र के हैं. इस तरह तीनों बच्चों के साथ कुछ-कुछ घंटे बिताकर दिन बीत जाता है. बाक़ी का दिन उनके खिलौने साफ़ करने में निकल जाता है"!
शाहरुख़ ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि इस वायरस से जीतेंगे... "और इंशा अल्लाह उससे भी तेज़ जितनी रफ़्तार से मैंने फ़िल्में की हैं."
उन्होंने कहा कि इन दिनों उन्होंने यही सीखा है कि "आपको अपनी रफ़्तार कुछ धीमी करने की ज़रूरत है. रोज़मर्रा से कुछ हटकर जीवन और प्रकृति को देखने और महसूस करने की ज़रूरत है."
यह पूछे जाने पर कि कोरोना वायरस का फ़िल्म इंडस्ट्री पर क्या असर होगा? ये लॉकडाउन के बाद कितनी बदल जाएगी?शाहरुख़ ने लिखा, "मैं समझता हूँ कि हमे पॉज़ बटन दबाना होगा... रीसेट करना होगा और अपनी दुनिया को फॉरवर्ड कर प्ले करना होगा.
अनुपम जायसवाल नाम के एक शख्स ने पूछा, "सर सही-सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?"शाहरुख़ का जवाब था, "वाकई... खजाँची हो क्या?"
एक यूजर ने पूछा, "स्क्रिप्ट तो बहुत पढ़ी होंगी आपने, अब एकाध साइन भी कर दो?
शाहरुख़ ने जवाब दिया, "अबे साइन तो कर दूं.... अभी शूटिंग कौन करेगा !!"
क्या आप राजकुमार हीरानी और सिद्धार्थ आनंद के साथ फ़िल्में कर रहे हैं?
इस पर शाहरुख़ ने लिखा, "क्या ये अच्छा रहेगा कि मैं स्क्रिप्ट तुम्हें भी भेज दूं. तनाव मत लो मेरे भाई, मैं उनके साथ बहुत सारी फ़िल्में करूँगा."
इसी से जुड़े एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा... खुद को इतना मत परेशान मत करो. ये तय है कि मैं कुछ फ़िल्में करूंगा... ये भी तय है कि वे बनकर तैयार होंगी और ये भी तय है कि आपको भी उनके बारे में पता चल जाएगा.
एक यूजर ने पूछा, "आमिर ख़ान लाल सिंह रिलीज़ कर रहे हैं, सलमान ख़ान राधे, अक्षय कुमार कई सारी फ़िल्में और आप बहाने बना रहे हैं... ऐसा क्यों? "शाहरुख़ का जवाब था, "यार यही पहले आप...पहले आप में पिसता जा रहा हूँ... क्या करूँ."
एक यूजर ने पूछा कि मार्टिन मार्टिन स्कोर्सेसे या क्रिस नोलान में आपका फ़ेवरिट निर्देशक कौन है, शाहरुख़ ने लिखा, "दोनों ही बेहतरीन हैं और मैं दोनों से मिला भी हूँ... लेकिन राजू अपना सा लगता है... नहीं?"
अनुराग शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, "मेरी भतीजी वेदिका अबराम से प्यार करती है, क्या वो उससे शादी कर सकती है. वो पिछले महीने ही एक साल की हुई है."इस पर शाहरुख़ ने लिखा, "ख़ुदा उसे सलामत रखे. वो बहुत सुंदर है."
अली असगर लखानी ने पूछा, "सर आप सिर्फ़ इंग्लिश मीडियम वालों को जवाब देते हैं, हिंदी वालों को नहीं", इस पर शाहरुख़ ने लिखा, "मीडियम को जवाब ही नहीं देता... सिर्फ़ मैक्सिमम को देता हूँ."
@srk_cc हैंडल से लिखा गया, "कल रात सपने में मैं गौरी से मिला था. हम दोनों ने आपके बारे में बातें की. मैंने उन्हें बताया कि मैं आपसे दो बार मिला हूँ और ये भी कहा कि मैं फिर आपसे मिलना चाहता हूँ. वो मुझे पसंद करती हैं और आप उन्हें सलाम कहिएगा."इस पर शाहरुख़ का जवाब था, "मैं उन्हें आपका सलाम दूंगा, जब वो आज रात मेरे सपनों में आएंगी."
शाहरुख़ इन दिनों कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही लोगों के बीच कोविड-19 के बारे में जागरूकता भी फैला रहे हैं.
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)