कोरोना वायरस: इंडिगो, विस्तारा, गो एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट की दिलचस्प बातें

विमान

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, विमान

भारत में कोरोनावायरस के मामले

17656

कुल मामले

2842

जो स्वस्थ हुए

559

मौतें

स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

11: 30 IST को अपडेट किया गया

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया थमी हुई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एयरलाइंस की भी उड़ानें बंद हैं.

भारत में क़रीब 200 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है. लोग उदास हैं और अपने घरों में क़ैद हैं.

इंसानों की ही तरह एयरलाइन कंपनियों के विमान भी एयरपोर्ट पर 'क़ैद' हैं.

ऐसे में भारत में उड़ान भरने वाली कुछ एयरलाइन कंपनियां शुक्रवार को ट्विटर पर आपस में बातें कर रही हैं.

ये बातें कुछ लोगों को दिलचस्प लग सकती हैं. आइए आपको पढ़वाते हैं ये कंपनियां क्या बात कर रही हैं?

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

'आज कल उड़ नहीं रहे हो?'

सबसे पहले इंडिगो ने ट्वीट किया, ''एयर विस्तारा, सुना है कि इन दिनों ऊंची उड़ान नहीं भर रहे हो? पार्किंग में रहो और सुरक्षित रहो.''

इसका जवाब देते हुए विस्तारा एयरलाइन ने लिखा, ''नहीं इंडिगो. इन दिनों ग्राउंड पर रहना ही सही है. उड़ना समझदारी भरा फ़ैसला नहीं होगा. क्या कहते हो गो एयर?''

गो एयर ने इसका जवाब दिया, ''बिलकुल सही कहा एयर विस्तारा. घर पर रहना सुरक्षित है. जब तक सब लोग हवाई यात्राएं शुरू नहीं करते हैं, तब तक हम लोग इंतज़ार कर सकते हैं. क्योंकि अभी तो लोग उड़ नहीं सकते हैं. सही कहा न एयर एशिया?''

एयर एशिया ने जवाब ट्वीट किया, ''बिल्कुल गो एयर. फ़िलहाल घर पर रहना ही सबसे सही और मस्त चीज़ रहेगी. स्पाइसजेट सही कहा न?''

स्पाइस जेट ने भी जवाब दिया, ''एयर एशिया ये जानकर अच्छा लगा कि हमारी सोच हमारे रंगों की तरह मिलती है. पिंजरे से परिंदे को उड़े हुए काफ़ी वक़्त बीत गया है. लेकिन एक बेहतर कल की ख़ातिर हम ऐसा करके ख़ुश हैं. हैं न दिल्ली एयरपोर्ट?''

इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ऑफ़िशियल हैंडल से लिखा, ''आप सभी एयरलाइन कंपनियों से सहमत. जल्द ही भारत का आसमान आप सबके रंगों से भर जाएगा. लेकिन फ़िलहाल हमें मुस्कुराने की एक वजह देने के लिए शुक्रिया. आसमान से लेकर ज़मीन तक. पार्किंग में रहो, सुरक्षित रहो.''

इंडिगो ने जवाब दिया, ''आपके साथ से हम मज़बूत हैं.''

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)