ताहिर हुसैन को लेकर जावेद अख़्तर क्यों हुए ट्रोल? #SOCIAL

इमेज स्रोत, Getty Images
गीतकार जावेद अख़्तर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए और वजह रही दिल्ली हिंसा को लेकर किया गया उनका एक ट्वीट.
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्व के कई इलाक़ों में पिछले दिनों हुई हिंसा में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई और बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं.
इस हिंसा में दिल्ली पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. जावेद अख़्तर ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और ट्वीट किया था, "कई मारे गए, कई सारे घायल हुए, कई घर जला दिए गए, कई दुकानें लूटी गईं. कई लोगों को नुक़सान हुआ लेकिन पुलिस ने केवल एक घर सील किया और उसके मालिक को ढूंढ रही है. संयोगवश उसका नाम ताहिर हुसैन है, दिल्ली पुलिस की कंसिस्टेंसी को सलाम है."
लेकिन जावेद अख़्तर का ये ट्वीट 13 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट हुआ है और ऐसे लोगों की संख्या भी काफ़ी अधिक है, जिन्होंने जावेद अख़्तर को ट्रोल करते हुए उन्हें 'ग़द्दार' और 'कट्टरपंथी' बताया है. कई लोगों ने उनके इस ट्वीट को समाज में नफ़रत फैलाने और लोगों को भड़काने वाला क़रार दिया और दिल्ली पुलिस से उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है.
@rajnish1Midas हैंडल से ट्वीट किया गया, "दिल्ली पुलिस आप जावेद अख़्तर की टाइमलाइन देखिए. पिछले कई महीनों से वे लोगों को अपने ट्वीट्स से भड़का रहे हैं. ट्विटर को भी उन्हें दिए ब्लूटिक की समीक्षा करनी चाहिए."
अरविंद कुमार तिवारी ने लिखा कि हमें गुंडों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसे विश्व समुदाय करता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ज़ाकिर अली त्यागी ने भी पुलिस की एकतरफ़ा कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जावेद अख्तर का समर्थन किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान ख़ुफ़िया विभाग के अंकित शर्मा की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा के पिता की शिकायत के आधार पर एफ़आईआर दर्ज की है.
26 फ़रवरी को अंकित की लाश हिंसाग्रस्त इलाक़े चांदबाग़ के एक नाले से निकाली गई थी.
ताहिर हुसैन पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाक़े में हुए दंगों में शामिल रहने के आरोप लग रहे हैं. ताहिर हुसैन नेहरू विहार इलाक़े से आप के पार्षद हैं और उनके क़रीबी लोगों पर भी ऐसे ही आरोप लग रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इन आरोपों के बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने फ़िलहाल निलंबित कर दिया है.
हालाँकि ताहिर हुसैन ने उनके ख़िलाफ़ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.
उनका कहना है कि वो तो ख़ुद दंगे के शिकार हुए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में पीछे खड़े कुछ लोग ताहिर हुसैन के घर की छत से पत्थर फेंकते भी दिख रहे हैं. मगर ताहिर हुसैन दावा करते हैं कि वह "दंगा नहीं फैला रहे थे, बल्कि दंगाइयों को रोक रहे थे."
बीबीसी से उन्होंने कहा, "ये सरासर ग़लत है. उस वीडियो में मैं दंगाइयों को रोकने का काम कर रहा हूं, दंगाइयों को वहां से भगा रहा हूं. मैंने उन्हें डंडे मारकर नीचे भगाया."
"उस वीडियो में मैं लगातर फ़ोन पर बात करता दिख रहा हूं. मैं पुलिस से मदद मांग रहा था. मेरे जितने जानने वाले थे, मैं जितनों को फ़ोन कर सकता था, मैंने किया. आप वीडियो में देख सकते हैं कि हर जगह धुआं-धुआं हो रहा है. सिर्फ़ मेरी छत ही ऐसी जगह थी जहां धुआं नहीं था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













