CAA: सौरभ गांगुली ने कहा, 'बेटी की पोस्ट सच नहीं'

इमेज स्रोत, Instagram/sanaganguly
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उनकी बेटी सना गांगुली को नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए पर मची बहस से बाहर रखें.
गांगुली ने ट्वीट किया, "इस पूरे मामले से सना को बाहर रखें.....ये पोस्ट सही नहीं है... राजनीति के बारे में जानने के लिए उनकी उम्र काफ़ी कम है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इससे पहले, सना गांगुली ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ख़ुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ़ इंडिया' के एक अंश का ज़िक्र किया.
इंस्टाग्राम स्टोरी में सना ने लिखा, "हर फासीवादी शासन के फलने-फूलने के लिए ऐसे समुदायों और समूहों की ज़रूरत होती है जिनपर वो अत्याचार कर सके. इसकी शुरुआत एक या दो समूहों से होती है, लेकिन यह कभी ख़त्म नहीं होती."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
"नफ़रत के आधार पर पनपा आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना हो. आज हम में से जो लोग यह सोच कर ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि वो मुसलमान या ईसाई नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं."
"संघ पहले से ही वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित युवाओं को निशाना बना रहा है. कल यह उन महिलाओं को निशाना बनाएगा जो स्कर्ट पहनती हैं, उन्हें निशाना बनाएगा जो मांस खाते हैं, जो शराब पीते हैं, दो विदेशी फ़िल्में देखते हैं, जो मंदिरों में नहीं जाते हैं, जो दंत मंजन की जगह टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं, जो वैद्य के बजाये एलोपैथिक डॉक्टर से इलाज कराते हैं, जो जय श्री राम की जगह स्वागत में हाथ मिलाते हैं. कोई सुरक्षित नहीं है."
"अगर हम भारत को ज़िंदा रखने की उम्मीद करते हैं तो इन्हें समझना होगा."
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
चुप्पी के बीच स्टार किड के बोल
18 साल की सना की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को सोशल मीडिया यूज़र्स देश के वर्तमान माहौल से जोड़ कर देख रहे हैं और उसे साहसी क़दम बता रहे हैं.
नागरिकता संशोधन क़ानून पर अधिकतर खिलाड़ियों ने चुप्पी साध रखी है.
कुछ दिन पहले ही उनके पिता सौरभ गांगुली को बीसीसीआई की कमान सौंपी गई थी. उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने से पहले चर्चा इस बात की थी कि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को यह पद सौंपा जा सकता था, लेकिन अंत में सौरभ के नाम की घोषणा हुई.
सना गांगुली की यह इंस्टाग्राम स्टोरी अब नहीं दिख रही है, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
अपर्णा नाम की एक ट्विटर यूज़र ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि सना ने उनका दिल जीत लिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
हालांकि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के भीतर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर चिंता ज़ाहिर की है. वहीं जामिया के छात्र रहे पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी मामले पर चुप्पी साध रखी है. वो ट्विटर पर अपने त्वरित विचार रखने के लिए जाने जाते हैं.
एक सतीश कुमार ट्विटर पर लिखते हैं कि "दादा सौरभ गांगुली कभी आप मैदान पर दादा हुआ करते थे लेकिन अब आपकी प्यारी बेटी असल "दादा" है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पद्मा कुमार, सना गांगुली को रिप्लाई करते हुए लिखते हैं, "आप सही हैं... हमारे देश का भाग्य एक ग़लत दिशा में जा रहा है..."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












