You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IND VS ENG: भारत की हार से ग़ुस्से में क्यों हैं पाकिस्तानी #SOCIAL
क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार रात इंग्लैंड ने जब भारत का विजय रथ रोका तो निराशा सिर्फ़ भारतीय फैंस को नहीं हुई.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम में खेले मैच में भारत की जीत की दुआएं पाकिस्तानी फैंस भी कर रहे थे. वजह- भारत के जीतने पर पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की राह का आसान होना.
मगर ये हो न सका और अब ये आलम है कि पाकिस्तान का सेमी फ़ाइनल में पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है.
अब पाकिस्तान को सेमी फ़ाइनल में पहुँचने के लिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही इंग्लैंड के न्यूज़ीलैंड से हारने की उम्मीद करनी होगी. नेट रन रेट को भी अच्छा रहना होगा.
लेकिन अगर भारत इंग्लैंड को बर्मिंघम में हरा देता तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बेहतर स्थिति में होती.
ऐसे में पाकिस्तानियों का ग़ुस्सा भारतीय क्रिकेट टीम पर फूट रहा है. ये ग़ुस्सा रविवार से सोमवार सुबह भी देखने को मिला लेकिन एक आरोप के साथ.
ट्विटर पर ट्रेंड किया 'मैच फिक्स है'
पाकिस्तान में ट्विटर पर #MatchFixing और फिक्सिंग टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. पढ़िए, लोगों ने इस हैशटैग के साथ क्या-क्या आरोप लगाए?
एमएम आलम ने लिखा, ''भारत बनाम इंग्लैंड का मैच 100 फ़ीसदी फिक्स्ड है.''
नासिर अली ख़ान ने आरोप लगाया, '' भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच फिक्सिंग में आईसीसी भी शामिल है.''
हालांकि कुछ भारतीयों ने इसी हैशटैग के साथ ये भी लिखा कि इसे मैच फिक्सिंग नहीं, रणनीति बोलते हैं.
ट्विटर पर यूज़र @Derveshshaheen ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि मैच फिक्सर की आईसीसी को जांच करनी चाहिए.
@mediaWatchdog_ ने लिखा, ''आईसीसी आज क्रिकेट के इतिहास में काला दिन है.''
ट्विटर पर एआर नाम के यूज़र ने लिखा, ''आईसीसी बिना फिक्सिंग के आज एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में नाकाम रहा है. इंग्लैंड बनाम भारत मैच की जांच किए जाने की ज़रूरत है.''
यूज़र मार्शल ब्लड ने लिखा, ''अगर इंग्लैंड बनाम भारत का मैच फिक्स नहीं था तो कौन सा मैच फिक्स हुआ. आईसीसी भारत को बचाने की कोशिश कर रहा है.''
एम भाटी ने लिखा, ''भारत ने आख़िरी ओवर्स में जैसी बैटिंग की, इसकी जांच की जानी चाहिए.''
शानज़ई ख़ान ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ों का हाल देखकर पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया.
सलमान ख़ान नाम के यूज़र लिखते हैं, ''इंशा अल्लाह, हम सिर्फ पॉजिटिव क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन मैच फिक्सिंग नहीं करते हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)