You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: इंग्लैंड के हाथों भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस
आईसीसी विश्वकप 2019 के मुकाबले में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमी फाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इस मैच में पाकिस्तानी फैन्स भारत का समर्थन कर रहे थे और इंग्लैंड की हार के लिए दुआएं मांग रहे थे. लेकिन भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान फैन्स की उम्मीदों को झटका लगा है.
इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है और लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक तरफ रोहित शर्मा के शतक जड़ने पर उनकी तारीफ़ हुई दूसरी तरफ एमएस धोनी के धीमा खेलने पर नाराज़गी जाहिर की जा रही है.
मैच ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान में ये भी कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर ये मैच हारा है ताकि पाकिस्तान को सेमी-फाइनल में जाने से रोका जा सके.
यूजर अली कामराज़ी ने ट्वीट किया है, ''सॉरी इंडियन पीपल!! धोनी जानते हैं कि उनकी टीम और देश के लिए क्या सही है. सभी जानते हैं कि इस हार के पीछे का बड़ा कारण क्या है.''
यूजर संदीप पाटिल ने लिखा है, ''पाकिस्तान: इन हालात में धोनी और केदार सिंगल क्यों ले रहे हैं? भारती फैन्स: नीचे देखें.''
यूजर इक़रार अली अमीर ने ट्वीट किया है, ''नासिर हुसैन: मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि धोनी क्या कर रहे हैं? कम से कम इसे आगे ले जाएं! अब फैन्स जा रहे हैं. सौरव गांगुली: मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है.''
यूजर जावेद अहमद ने लिखा है, ''पूरा पाकिस्तान धोनी की बैटिंग को ऐसे देख रहा है.''
यूजर उमर ने लिखा है, ''धोनी और केदार आज डॉट बॉल खा रहे हैं.''
यूजर आयशा नूर ने ट्वीट किया, ''आज के मैच की समरी''
यूजर सानिया ने लिखा है, ''बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जाता है #TeamIndia.''
यूजर बुरहान रज़ा ने एमएस धोनी की फोटो के साथ ट्वीट किया है, ''बेस्ट फिनिशर... भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए''.
भारत में भी मैच के बाद ट्वीटर धोनी, #indiavsEngland, जाधव, रोहित, हार्दिक के हैशटैग से भर गया. लोगों ने इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान की चुटकियां लीं.
स्वरूपानंद बैनर्जी ने लिखा है, ''इतिहास में पहली बार जब भारत के हारने पर पाकिस्तानी टीवी फोड़ रहे हैं.''
यूजर रवि गौतम ने ट्वीट किया है, ''भारतीय फैन्स जानते हैं कि ये हार पाकिस्तान को बाहर कर देगी.''
मिशिल भारदिया ने लिखा है, ''भारत हारा लेकिन फैन्स खुश हैं, एमएस धोनी ने पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक पूरी की है.''
इंग्लैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए विश्व कप का रास्ता और मुश्किल हो गया है. भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले पाकिस्तान 9 अंकों के साथ इंग्लैंड से आगे था. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के 10 अंक हो गए हैं और उसका एक मैच बाकी है.
इसके अलावा पाकिस्तान का भी एक मैच बाकी है. टूर्नामेंट में रहने के लिए पाकिस्तान को अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन अगर इंग्लैंड अपना अगला मैच हारता है तो ही पाकिस्तान के लिए विश्व कप के दरवाजे खुले रहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)