पुलवामा CRPF हमला: 'अगर कश्मीर हमारा है तो कश्मीरी भी हमारे हैं'- सोशल

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हमले में कम से कम 40 जवानों की मौत के बाद से देश के कई इलाक़ों में कश्मीरियों पर हमले की ख़बर सामने आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने पुलवामा हमले का हवाला देकर 12 कश्मीर छात्रों को पीटा है.
ख़बर के अनुसार इन्होंने कश्मीरी छात्रों को वापस लौटने की धमकी दी है. पटना के बुद्ध मार्ग में भी कश्मीरी बाज़ार पर हमला हुआ और दुकानें बंद करवा दी गईं. इन्हें भी हमलावरों ने वापस जाने की धमकी दी.
कश्मीरियों पर हमले के बीच सोशल मीडिया पर कई लोग खुलकर सामने आए और उन्होंने कहा कि जो भी कश्मीरी डरे हुए हैं वो उनके घर पर आकर रहें. ट्विटर पर देखते ही देखते #SOSKashmir ट्रेंड करने लगा था और हज़ारों लोगों ने इसी हैशटैग से ट्वीट किए हैं.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर कहा, ''यह दुखद है कि सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर पुलवामा हमले के लिए सभी कश्मीरियों को निशाने पर लिया जा रहा है. हम आतंकवादियों को अलग-थलग करने के बजाय कुछ लोगों के पागलपन भरे और अक्षम्य गुनाहों के लिए सभी कश्मीरियों पर उंगली उठा रहे हैं. क्या इससे हमें समाधान मिलेगा? ज़्यादा होश और सही जोश की ज़रूरत है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अपने अगले ट्वीट में राजदीप ने लिखा है, ''मैं कश्मीरी स्टूडेंट से कहना चाहता हूं अगर आपको किसी भी तरह से टारगेट किया जा रहा है तो आप मुझे फ़ोन या सीधे मैसेज करें. मेरा घर और दिल हज़ारों भारतीयों की तरह खुला हुआ है जो सही सोच रखते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान ने भी ट्वीट कर कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमले की कड़ी भर्त्सना की है. निधि ने ट्वीट में लिखा है, ''जो कश्मीरी छात्रों पर हमला कर रहे हैं वो आज की तारीख़ में सब बड़े देशद्रोही हैं. ये ठीक उसी लाइन पर काम कर रहे हैं जो आईएसआई चाहती है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
2009 के यूपीएससी टॉपर रहे शाह फ़ैसल ने कश्मीरियों पर हो रहे हमले को अस्वीकार्य बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''कश्मीरी स्पष्ट रूप से पुलवामा हमले की निंदा कर रहे हैं. एक आम कश्मीरी हिंसा भड़काने वालों से ज़्यादा हिंसा के शिकार हैं. कश्मीर के बाहर उन पर हमले बहुत निराशाजनक है और ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने भी कश्मीरियों पर हमले को धिक्कारा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''अगर कश्मीर हमारा है तो कश्मीरी भी हमारे हैं. अगर आप इसे महसूस नहीं कर सकते और उनसे अपनों की तरह बर्ताव नहीं कर सकते तो आपकी भारतीयता खोटी, सतही और ओछी है. भारत में रहने वाले कश्मीरियों पर हर हमला भारतीय होने के अर्थ और भारत की आत्मा पर हमला है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
वरिष्ठ पत्रकार सबा नक़वी ने भी हमले पर चिंता जताई है. उन्होंने लिखा है, ''अगर आप भारत और इसकी विविधता में एकता से प्यार करते हैं तो कश्मीरियों के साथ बदतमीजी बंद करें. नफ़रत तत्काल रोकें.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
आम आदमी पार्टी की कार्यकारी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने लिखा है कि एक सज़ा सबको कैसे दी जा सकती है. उन्होंने पूछा है कि महात्मा गांधी की हत्या के गुनाहगार एक ब्राह्मण के कारण क्या सभी हिन्दू ब्राह्मणों को सज़ा दी जानी चाहिए?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)
















