न्यूयॉर्क- नाइट क्लब के टॉयलेट में लगी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें

अंकिता मिश्रा

इमेज स्रोत, Instagram/umkeetah

अमरीका में न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत ओहियो में रहने वाली एक भारतीय मूल अमरीकी महिला अंकिता मिश्रा ने की.

अंकिता मिश्रा ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट और एक ब्लॉग के ज़रिए इसके बारे में बताया और टॉयलेट की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए.

अपने इस अनुभव पर अंकिता ने 16 नवंबर को ब्राउनगर्ल नाम की एक साइट पर एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया.

अंकिता मिश्रा ने लिखा है कि वो पिछले महीने हाउस ऑफ यस नाइट क्लब गई थीं. वहां उनके दोस्तों ने काफ़ी महंगा ऑर्डर किया था इसलिए उन्हें वीआईपी बाथरूम इस्तेमाल करने का मौका मिला.

जब वो बाथरूम में गईं तो पहले उनका ध्यान तस्वीरों पर नहीं गया. फिर टॉयलेट पेपर निकालते वक़्त उनकी नज़र 'महादेव' की तस्वीर पर पड़ी. फिर उन्होंने चारों तरफ़ देखा तो वो दंग रह गईं.

टॉयलेट की दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाई गई थीं. इनमें गणेश, सरस्वती, काली और शिव की तस्वीरें थीं.

अंकिता मिश्रा

इमेज स्रोत, Instagram/umkeetah

क्लब में की शिकायत

अंकिता अपने ब्लॉग में लिखती हैं, ''एक तरह से मैं मंदिर में थी लेकिन वहां सबकुछ उलटा था. मैंने जूते पहने थे, मैं थूक रही थी...''

''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उपनिवेशवाद की जड़ें इतनी गहरी समाई हैं. मैं एक भारतीय-अमरीकी हूं. मैं पहले भी ऐसे हालात से दो-चार हो चुकी हूँ. मैं रुबिन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में टीचर रही हूं जहां मुझपर मेरी संस्कृति की वजह से फ़ब्तियां कसी जाती थीं. लेकिन इस बार की घटना की मैं अनदेखी नहीं कर पाई.''

क्लब से लौटने के बाद अंकिता ने इस बार में काफ़ी सोचा. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसके बारे में बताया और फिर अंत में क्लब को मेल​ लिखकर इसकी शिकायत की.

अंकिता ने मेल में लिखा, ''सार्वजनिक स्थान पर शांति बनाए रखने के लिए मैं अपनी आवाज़ दबाती आई हूं. लेकिन फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर हाउस ऑफ यस को लेकर अपने अनुभव शेयर करने के बाद मैं आपसे सीधे बात करना चाहती हूं. मुझे भरोसा है कि हाउस ऑफ यस ऐसी जगह है जहां मेरी आवाज़ सुनी जाएगी और जहां सुधार हो सकता है.''

क्लब की तस्वीरें

इमेज स्रोत, House of Yes

उन्होंने लिखा, ''हाउस ऑफ यस पब के साथ मेरी बहुत सी ख़ूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं. दोस्‍तों के साथ यहां पार्टी करना, डांस करना और खूबसूरत माहौल, सब अच्‍छी यादे हैं, लेकिन शनिवार को जब मैं यहां आई तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा''.

इसके बाद अंकिता ने उस दिन का ज़िक्र करते हुए टॉयलेट में लगी तस्वीरों के बारे में बताया.

क्लब ने मांगी माफी

अंकिता मिश्रा की शिकायत के बाद हाउस ऑफ यस नाइट क्लब के सह-संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर के बर्क ने जवाब दिया और मेल पर माफ़ी मांगी.

के बर्क ने लिखा, ''टायॅलेट की दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं की पेंटिग्‍स बनाने की पूरी ज़िम्‍मेदारी मेरी है. मैं क्षमा चाहता हूं कि संस्‍कृति के ​इतिहास के बारे में पूरी तरह जानें बिना मैंने टॉयलेट में इस तरह की सजावट की.''

''मुझे बहुत दुख है कि आपको हाउस ऑफ यस पब में अपनी संस्‍कृति के अपमान का अनुभव हुआ. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जल्‍द से जल्‍द देवी-देवताओं की तस्‍वीरों को हटाकर टॉयलेट को री-डिजाइन कराया जाएगा. मैंने आपके ई-मेल का एक-एक शब्‍द पढ़ा है और मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने इसके लिए समय निकाला. आपने हम पर भरोसा किया, इसके लिए भी मैं आपका शुक्रगुजार हूं.''

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)