इतिहास की कूची से देवी-देवता

दिल्ली में चल रही एक प्रदर्शनी में हिंदू देवी-देवताओं की 300 से ज़्यादा पेंटिंग को शामिल किया गया है. यहां नटखट कृष्ण, विषपान करते शिव और देवी काली के कई दशक पुराने चित्रों को देखा जा सकता है.

एए अलमेकर का चित्र दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, दिल्ली आर्ट गैलरी में 18 मार्च से 31 मई के बीच हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इन चित्रों को भारत के जानेमाने कलाकारों ने बनाया है. एए अलमेकर के इस चित्र में भगवान राम, उनकी पत्नी सीता और भाई भरत और लक्ष्मण हैं. (फ़ोटो: दिल्ली आर्ट गैलरी)
आनंद प्रसाद बागची, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी का नाम - 'इंडियन डिवाइन: गाड्स एंड गॉडेसेस इन ट्वेंटीएथ सेंचुरी मॉडर्न' आर्ट है. 19वीं शताब्दी के अंत में बनाए गए अन्नोदा प्रसाद बागची के इस चित्र के केंद्र में हिंदू देवता शिव और उनके बेटे गणेश हैं.
नंदलाल बोस वाटरकलर, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में शामिल ज्यादातर चित्रों में पौराणिक कहानियों को आधार बनाया गया है. नंदलाल बोस ने इस वाटरकलर को 1933 में बनाया, जिसमें शिव को विष पीते हुए दिखाया गया है.
चित्त प्रसाद, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में 80 कलाकारों की करीब 300 कलाकृतियों को शामिल किया गया है. चित्तप्रसाद भट्टाचार्य के इस चित्र में हिंदू महाकाव्यों में से एक रामायण को आधार बनाया गया है.
रामेन्द्रनाथ चक्रवर्ती वाटरकलर, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी के आयोजकों का कहना है कि भारतीयों के जीवन में भगवान का स्थान सबसे ऊपर है. रामेंद्रनाथ चक्रवर्ती के इस वाटरकलर में भगवान कृष्ण को बंसी बजाते हुए दिखाया गया है.
बंसी बजाते हुए कृष्ण का चित्र
इमेज कैप्शन, कृष्ण का चित्रण अक्सर उनकी रासलीलाओं के लिए किया जाता है. उनके हाथ में हमेशा बंसी रहती है और सिर पर मोर का पंख. ये वाटरकलर 19वीं सदी के अंत में बनाया गया था.
एमवी धुरंधर की पेंटिंग, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, एमवी धुरंधर ने 1915 में ये ऑयल पेंटिंग बनाई थी जिसमें कृष्ण और उनकी प्रेमिका राधा हैं.
देवी काली का चित्र
इमेज कैप्शन, 19वीं सदी के अंत में बनाई गई इस पेंटिंग में देवी काली भगवान शिव के ऊपर चढ़ी हुईं हैं. देवी काली को सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है. काली अक्सर बुरी ताकतों को ख़त्म करने के लिए हिंसा का सहारा लेती हैं.
सुरेन्द्रनाथ गांगुली, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, कार्तिकेय भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र हैं और हिंदू धर्म में उन्हें युद्ध के देवता के रूप में जाना जाता है. इस पेंटिंग को सुरेंद्रनाथ गांगुली ने 1910 में बनाया था.
गोगी सूरज पाल, दिल्ली आर्ट गैलरी
इमेज कैप्शन, कलाकार गोगी सरोज पाल ने अपनी श्रृंखला हठयोगिनी काली के तहत साल 1997 में ये चित्र बनाया. काली का ये रूप योग में पारंगत है और इन्हें अक्सर दानवों या शेरों पर नृत्य करते दिखाया गया है.