जादुई तस्वीर में दिखा दिल्ली के 'प्रदूषण का भूत'
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
कनाडाई गीतकार-गायक ब्रायन एडम्स ने रविवार को किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने भारतीय फ़ैन्स के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया. लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से पोस्ट की गई तस्वीर ने दिल्ली के प्रदूषण की झलक भी दुनिया क दिखा दी.
ब्रायन ने कंसर्ट में शामिल भीड़ के ऊपर धूल और धुएं भरी हवा में दिख रही अपनी परछाई की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा दृश्य नहीं देखा है. उन्होंने इसे 'जादुई' दृश्य तक कह दिया.
भारतीय शहर, ख़ासकर दिल्ली प्रदूषण के मामले में दुनिया के सबसे ख़राब शहरों की सूची में शामिल हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डाटा के मुताबिक़ प्रदूषण के मामले में भारतीय राजधानी दिल्ली दुनिया का छठा सबसे ख़राब शहर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस हफ़्ते दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में प्रदूषण बढ़ने की वजह से हालात और बदतर हुए हैं.
हालात सुधारने के लिए दिल्ली सरकार ने आपात योजना लागू कर रखी है जिसके तहत दिल्ली में जेनरेटर चलाना, कूड़े में आग लगाना आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है.
जो तस्वीर ब्रायन एडम्स ने इंस्टाग्राम पर साझा की है वो उन्होंने दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम में स्थित गुरुग्राम के लीज़र वैली पार्क में हुए कंसर्ट के दौरान ली थी.
ब्रायन एडम्स इस समय दुनियाभर के दौरे पर हैं और वो पांच भारतीय शहरों में कार्यक्रम पेश करने वाले हैं.
ब्रायन एडम्स की इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए एक भारतीय यूज़र ने लिखा, "अंततः दिल्ली के प्रदूषण का कुछ तो अच्छा इस्तेमाल हुआ."
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












