सोशल: मोदीजी ने 15 लाख की पहली किस्त भेज ही दी

इमेज स्रोत, Getty Images
महंगे तेल पर जारी बहस बीच गुरुवार को भारत की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर सात पैसे और डीज़ल में पांच पैसे कटौती करने का फ़ैसला लिया.
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 78.42 रुपए प्रति लीटर थी जो अब सात पैसे घटकर 78.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, दिल्ली में डीज़ल की क़ीमत अब 69.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
आज पेट्रोल के दामों में तब्दीली के बाद भी मुंबई में यह सबसे महंगा बिक रहा है, जहां प्रति लीटर पेट्रोल 86.16 रुपए है. इसके बाद चेन्नई में यह प्रति लीटर 81.35 रुपए और कोलकाता में 80.98 रुपए बिक रहा है.
मुंबई में डीज़ल का दाम 73.73 रुपए प्रति लीटर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले बुधवार को पेट्रोल-डीज़ल एक पैसा सस्ता किया गया था, जिसका सोशल मीडिया पर ख़ूब मज़ाक बना.
दरअसल, पहले 60 पैसे की कटौती की बात कही गई थी, लेकिन बाद में कहा गया कि ग़लती से एक पैसे को 60 पैसे लिख दिया गया था.

सोशल मीडिया पर खिंचाई
तेल की क़ीमत में इस मामूली कमी को लेकर मोदी सरकार निशाने पर आ गई. एक पैसे की कमी कभी की गई हो लोग इसे याद करने लगे. सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर खिंचाई शुरू हो गई.
ट्विटर पर अलग-अलग हैशटैग से यह फ़ैसला ट्रेंड करने लगा. गुरुवार यानी आज #EkPaiseKiSarkar ट्रेंड कर रहा है. मौलिका सिंह नाम ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि यह एक पैसा 15 लाख की पहली किस्त है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हेमंत चौधरी पुलिगुंडला ने ट्वीट किया, "तेल के दाम एक पैसा कम करने के लिए शुक्रिया मोदीजी. नागरिक ख़ुश हैं क्योंकि वह आधे पैसे से घर बनाएंगे और बाकी बीजेपी पार्टी कोष में देना चाहते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उत्कर्ष श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि जनता इस एक पैसे की बचत करेगी, लेकिन कुछ समय बाद वे कहेंगे कि यह काला धन है जो सरकार के पास वापस आया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इनके अलावा ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी पेट्रोल के दामों के लेकर ट्वीट किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री का अगर यह शरारत भरा विचार है तो यह बचकाना और बेस्वाद है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा कि यह एक पैसा प्रति लीटर नहीं बल्कि 10 रुपए प्रति हज़ार लीटर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












