You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल, जनता ने पूछे ये 35 सवाल
26 मई 2014, वो तारीख़ जब नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत की सत्ता संभाली थी.
इस 26 मई को मोदी सरकार अपने चार साल पूरे कर रही है.
सरकार बनने के चार साल पूरे होने के मौक़े पर बीबीसी हिंदी ने अपने पाठकों से पूछा कि मोदी सरकार से आपका एक सवाल क्या होगा?
बीबीसी हिंदी को सैकड़ों लोगों के सवाल मिले हैं, इनमें नोटबंदी, रोजगार से लेकर अच्छे दिनों के बारे में लोगों ने सवाल किए हैं.
हम यहाँ आपको वो 35 सवाल पढ़वा रहे हैं, जो आम जनता मोदी सरकार से पूछना चाहती है.
मोदी सरकार से 35 सवाल...
1. समान नागरिक संहिता बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में हमेशा रहा है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार ने क्या किया?
2. क्या मोदी सरकार नोटबंदी के आंकड़े संसद में पेश करेगी?
3. नोटबंदी का बस एक ऐसा फ़ायदा बताइए, जो आम जनता को सीधे तौर पर मिला?
4. भारतीयों को 15 लाख रुपए कब मिलेंगे?
5. पत्रकार जनता के सभी सवाल पूछने का बेताब हैं, मोदी जी पत्रकारों के सवालों का जवाब कब देंगे?
6. मोदी जी आप कहते हैं कि कांग्रेसियों ने घोटाले किए. चार साल में कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
7. दंगों, बलात्कार पर आप चुप क्यों रहते हैं मोदी जी?
8. देश का भविष्य अगर नौजवान हैं तो मोदी इन युवाओं के लिए क्या कर रहे हैं?
9. वेश्याओं की ज़िंदगी सुधारने के लिए मोदी सरकार क्या कर रही है?
10. सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता भारतीय मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत उगलते हैं. आप ऐसे लोगों पर एक्शन क्यों नहीं लेते?
11. देश में प्राइमरी और हायर शिक्षा बहुत महंगी है. सरकार ने चार साल में इसके लिए क्या किया?
12. मोदी जी आप अभी तक अपने थिंकटैंक पर चल रहे हैं या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के?
13. राम मंदिर और धारा 372 को लेकर आपकी क्या योजना है. इन्हें आपने अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था?
14. आप अपने भाषणों में सुनियोजित योजना के तहत झूठ बोलते हैं या जानकारी के अभाव में?
15. मोदी जी क्या आपको नहीं लगता कि देश समाजिक तौर पर बिखर चुका है. धर्म के नाम पर भेदभाव अपने चरम पर है?
16. आज और 2022 तक किसानों की मौत का ज़िम्मेदार कौन होगा?
17. आपके शासनकाल में युवा नौकरी क्यों नहीं पा सके?
18. मोदी जी 70 साल को कोसना कब बंद करेंगे?
19. कश्मीरी पंडितों का फिर से कब बसाया जाएगा?
20. चार साल में ग़रीबों और अमीरों के बीच फ़ासले को ख़त्म करने के लिए आपने क्या किया?
21. मोदी जी, देश के किसानों के भले के लिए क्या करेंगे?
22. जीएसटी की वजह से मैं बेरोज़गार हो गया हूं. अभी तक मुझे मनपसंद नौकरी नहीं मिली. क्यों?
23. पाकिस्तान के साथ हमारा रुख़ नरम क्यों है. ये हमारी कमज़ोरी है या हमारा डर?
24. मोदी काल में मुसलमानों को क्यों टारगेट किया जा रहा है?
25. मॉब लिंचिंग कब बंद होगी मोदी जी?
26. आपने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे. अब बस ये बता दीजिए कि अच्छे दिन कैसे होते हैं?
27. सरकारी नौकरियों में कमी क्यों आती जा रही है?
28. भारतीय ट्रेन वक़्त पर आना-जाना कब शुरू करेगी?
29. गंगा सफ़ाई को लेकर क्या हुआ?
30. मोदी जी आपके चार साल के विदेशी दौरों से देश को क्या फ़ायदा हुआ?
31. क्या कांग्रेस मुक्त ही विकास है? बीजेपी के आईटी सेल की तरफ से अगर कोई अफवाह फैलाई जाती है, तो इसके लिए आपकी जवाबदेही है.
32. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि 80 फीसदी गौरक्षक आपराधिक तत्व हैं. फिर उनके ख़िलाफ़ ठोस कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है?
33. भारत हिंदू राष्ट्र कब बनेगा?
34. सर, आप बुलेट ट्रेन पर रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं जबकि बहुत सारे विकास प्रोजेक्टस अब भी अधूरे हैं?
35. आपकी कैबिनेट में अहम मंत्रालय राज्यसभा सदस्यों को दिए गए हैं न कि उन लोगों को जिन्हें जनता ने चुना है. ऐसा क्यों है, क्या ये चुने हुए प्रतिनिधि अच्छे नहीं हैं?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)