सोशल: '76 के बच्चन लेकिन 26 का दिल '

इमेज स्रोत, Getty Images
नाम : अमिताभ बच्चन
जन्मतिथि : 11.10.1942, इलाहाबाद
उम्र : 76 साल
49 साल से फ़िल्मों में काम करने का अनुभव, करीब 200 फ़िल्में
भाषा : हिंदी, अंग्रेज़ी, पंजाबी, बंगाली
कद : 6 फ़ुट 2 इंच... उपलब्ध... कद को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं होगी!!!
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपना ये रिज़्यूमे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और शीर्षक लिखा 'जॉब एप्लीकेशन.'
तो क्या अमिताभ बच्चन नौकरी की तलाश में हैं?
जवाब उनकी इसी पोस्ट में छिपा है.

इमेज स्रोत, @SrBachchan/Instagram
अमिताभ ने इसके साथ एक अंग्रेज़ी अख़बार की एक ख़बर की कतरन भी पोस्ट की है. जिसमें बताया गया है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना क़ैफ का कद अभिनेता शाहिद कपूर और आमिर ख़ान के मुक़ाबले ज्यादा है और इसे लेकर उन्हें साथ कास्ट करने वाले निर्देशकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अख़बार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है "फ़िल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के समय निर्देशक संजय लीला भंसाली के सामने यह चुनौती थी कि वह अभिनेता शाहिद कपूर को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सामने लंबा कैसे दिखाएं."
ख़बर में आगे है कि "इसी तरह की चुनौती 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' फ़िल्म की शूटिंग के समय उसके निर्माताओं को आ रही है." इस फ़िल्म में अभिनेता आमिर ख़ान के साथ कटरीना कैफ़ और अमिताभ बच्चन हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमिताभ बच्चन ने इसी पर अपने अंदाज़ में चुटकी लेते हुए 'जॉब एप्लीकेशन' पोस्ट की और आखिर में लिखा, "और आपको कभी लंबाई की समस्या नहीं होगी."
अमिताभ बच्चन की पोस्ट को लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. इंस्टाग्राम पर करीब 2 घंटे के अंदर करीब 2 लाख 73 हज़ार लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके थे और साढ़े आठ हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए थे.
वहीं ट्विटर पर आधे घंटे के अंदर करीब सात हज़ार लोगों ने पोस्ट को लाइक किया और डेढ़ हज़ार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके थे.

इमेज स्रोत, InSTAGRAM
अमिताभ की पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हीं के मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया.
गायत्री पुंडे नाम की एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 76 साल की उम्र और 26 साल का दिल. सदाबहार अभिनेता. और उफ क्या सेंस ऑफ ह्यूमर "
दीपिका व्यास ने कमेंट किया, "अच्छा है सर. इस तरह की ख़बरों से हम थक चुके हैं. मालूम नहीं कौन इस तरह की ख़बरें पढ़ता है और ये छापने के लिए मजबूर क्यों हैं. आपका कमेंट बिल्कुल सही है, सर."

इमेज स्रोत, Instagram
एक यूज़र केदार लिखते हैं, "यह एक सुपर-डुपर हिट जोड़ी होगी."
वहीं एक यूज़र रघु अमिताभ को दादा बताते हुए कहते हैं कि वह उनमें अपने दादा को देखते हैं और उनसे प्रेम करते हैं.
अभि ठक्कर ने इंस्टा पर कमेंट किया, "सर जी.. अब इनके पिताजी का ही किरदार ऑफ़र किया जाएगा आपको. हालांकि, आप सदी के महानायक हैं."

इमेज स्रोत, Instagram
अमिताभ बच्चन की गिनती उन चर्चित हस्तियों में होती है जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. हाल में उन्होंने फॉलोअर्स कम करने को लेकर ट्विटर को मज़ाकिया अंदाज़ में यह प्लैटफ़ॉर्म छोड़ने की भी चेतावनी दी थी.












