सोशल: कजरारे नैनों वाली प्रिया कैसे बनीं ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’

इमेज स्रोत, Muzik247/video grab
- 'सख़्त लौंडा पिघल रहा है.'
- '14 फरवरी से पहले इस फोटो का वायरल होना देश की संस्कृति के लिए घातक है.'
- 'सख़्त तो छोड़िए. बजरंग दल का कड़ा लौंडा भी पिघल रहा है.'
यूं तो मोहब्बत की एक कोई तारीख़ नहीं होती. लेकिन प्यार करने वाले 14 फरवरी को एक त्योहार की तरह ही मनाते हैं.
ऐसे में जब ये त्योहार कुछ घंटों की दूरी पर है. तब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से लोगों के स्कूल वाला प्यार अचानक अतीत की खिड़की खोल मुस्कुराने लगा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा और छात्र आंखों के ज़रिए एक-दूजे से दिल की बातें कर रहे हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
ये वीडियो एक गाने का छोटा सा हिस्सा है. इस वीडियो में जो लड़की नज़र आ रही हैं, वो मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारिया हैं.
लोग प्रिया प्रकाश की तस्वीरों को फ़ेसुबक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं. कैप्शन में वही लाइन लिख रहे हैं, जो आपने इस स्टोरी में सबसे पहले पढ़ी. कुछ लड़के तस्वीर देखकर खुद के सख्त होने लेकिन पिघलने की बात लिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, Muzik247/video grab
कहां से आया ये वीडियो?
ये वीडियो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) के गाने का एक हिस्सा है.
ये फिल्म स्कूल में हुई मुहब्बतों की कहानी है. फिल्म इस साल रिलीज़ होगी. फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु हैं. संगीत शान रहमान का दिया हुआ है.
फ़िल्म में काम करने वाले ज़्यादातर कलाकार नए हैं. प्रिया प्रकाश वाला वीडियो का हिस्सा 'मानिक्या मलराया पूवी' गाने से लिया गया है. वीडियो में नज़र आए दूसरे कलाकार रोशन अब्दुल रहूफ हैं.

इमेज स्रोत, Muzik247/video grab
सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश की इतनी तारीफ हुई कि उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आपके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया.
प्रिया केरल से हैं और फिलहाल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है.
रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं प्रिया?

इमेज स्रोत, InSTAGRAM

इमेज स्रोत, InSTAGRAM

इमेज स्रोत, InSTAGRAM
सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया
'बकलोल आशिक' नाम के फेसबुक पेज से लिखा गया- प्रिया प्रकाश की आंखों के एक्सप्रेशन के हमले से देश के सारे नौजवान शहीद हो गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
@PraveenKrSingh ने लिखा, ''नेशनल क्रश ऑफ इंडिया प्रिया प्रकाश. आखिर 20 करोड़ फेसबुकिए पिघल पड़े हैं प्रिया प्रकाश पर.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सेम समीर ने लिखा, ''ग्लोबल वार्मिंग प्रिया प्रकाश के कारण भारतीय संकट में. इतना पिघल रहे हैं कि कहीं सब खत्म ही न हो जाए.''

इमेज स्रोत, facebook
ट्विटर, फ़ेसबुक पर कई लोग ये भी लिख रहे हैं कि, ''प्रिया प्रकाश जैसा एक वीडियो हर हफ्ते आ जाये बस...किसी को न पंद्रह लाख याद आएंगे न पकौड़े.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












