सोशल: प्रीति जिंटा ने लगाई बोली तो बन गया मज़ाक

आईपीएल 2018 की नीलामी शुरू हो चुकी है और कई खिलाड़ियों की अब तक ख़रीदे भी जा चुके हैं.

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ रुपये में सबसे महंगे ख़रीदे गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.

नीलामी शुरू होने के सा​थ ही सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर हलचल शुरू हो गई. लोगों ने राजनीति और अन्य मुद्दों से आईपीएल को जोड़ते देर नहीं की.

वहीं, किंग्‍स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति​ जिंटा का कई खिलाड़ियों के लिए लगातार बोली लगाना भी सोशल मीडिया से बच न सका.

किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार कई खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई और दूसरी टीमों से कड़ी टक्कर में रही. प्रीति ज़िंटा की इस उत्सुकता पर लोगों ने मज़ेदार चुटकियां लीं.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवोग भी इसमें पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी प्रीति ज़िंटा को लेकर ट्वीट किया.

सहवाग ने ट्वी​ट किया, ''लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है. प्रीति ज़िंटा शॉपिंग करने के पूरे मूड में हैं. हर चीज़ ख़रीदनी है.''

एक अन्य यूज़र 'कास्पी' ने एक जीआईएफ डालकर ट्वीट किया, ''प्रीति ज़िंटा ने आईपीएल 2018 नीलामी में इस तरह बोली लगाई.''

यूजर 'आकाश' ने ट्वीट किया, ''अधिकारी: लंच पहली मंजिल पर है। ज़िंटा: नीलामी शुरू. अधिकारी: मैडम लंच फ्री है''

एक यूजर 'पीएचडी इन...' ने लिखा, ''नीलामीकर्ता: बोली के लिए अगला खिलाड़ी है... प्रीति ज़िंटा: 3 करोड़, नीलामीकर्ता: मैम, प्लेयर का नाम तो बोलने दो''

यूजर 'द-लेइंग-लामा' ने एक फोटो डालकर ट्वीट किया है, ''जब ज़िंटा ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा तो किंग्स इलेवन के अन्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया.''

एक और यूजर 'मान्या' ने लिखा है, ''प्रीति​ ज़िंटा ने ट्रॉफी के लिए भी बोली लगाई है.''

यूजर 'मास्क इंडियन' ने ​'डीडीएलजे' फिल्म की एक तस्वीर डालकर ट्वीट किया, ''प्रीति ज़िंटा खिलाड़ियों की बोली इस तरह लगा रही हैं.''

वहीं, 'कौशिक मंडल' ने लिखा है, ''प्रीति ज़िंटा किसी क्लास की टॉपर की तरह हैं जिन्होंने सारे सवालों के जवाब दिए हैं.''

गौतम गंभीर की टीम बदल जाने के बाद लोगों ने उन पर भी ट्वीट किया है. एक यूजर 'इंजीनियर्ड' ने अमरीश पुरी की तस्वीर डालते हुए लिखा है, ''आईपीएल नीलामी के बाद गौतम गंभीर.'' उस तस्वीर पर लिखा है कि तबादलों से इलाक़े बदलते हैं इरादे नहीं.

यूजर 'संदीप फोंडे' ने विजय माल्या की तस्वीर डालकर लिखा है, ''विजय माल्या एसबीआई के पास 8000 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के लिए गए.''

'रोहित फैन्स क्लब' ने विराट कोहली की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, ''मनीष पांडे और केएल राहुल के 11 करोड़ में बिकने और क्रिस गेल के न बिकने पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया.''

एक यूजर 'पीएचडी इन...' एक मैदान पर क्रिकेट खेलते लोगों और उन्हें दूर से देखते एक व्यक्ति की तस्वीर डालकर ट्वीट किया, ''अरुण जेटली #IPLAuction देख रहे हैं और हर खिलाड़ी पर कितना टैक्स लगेगा इसका हिसाब कर रहे हैं.''

यूजर 'शाश' ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर डालकर लिखा है, ''नीलामीकर्ता, जब आरएस की सीट नीलाम की जा रही हो.''

11 करोड़ में केएल राहुल और मनीष पांडे

नीलामी की शुरुआत भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन से हुई. उन्हें ख़रीदने की होड़ में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब लगे रहे.

धवन की बोली पांच करोड़ से ऊपर पहुंच गई और अंत में पंजाब ने उन पर 5.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें वापस अपने पास रख लिया.

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में फिर ख़रीद लिया.

पिछले सीज़न में बेंगलुरू के लिए खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को 11 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा तो विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ मनीष पांडे को भी इतनी ही क़ीमत पर हैदराबाद ने अपनी टीम में रखा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)