सोशल: कपिल शर्मा इन दिनों कर क्या रहे हैं?

कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, Kapil Sharma/Instagram

अगर आप कपिल शर्मा के फ़ैन हैं तो आपके मन में ये सवाल ज़रूर आता होगा कि इन दिनों वो आख़िर कर क्या रहे हैं?

तकरीबन छह महीने पहले उनका कॉमेडी शो ऑफ़ एयर हो गया था. उस वक़्त उन्होंने कहा था कि खराब सेहत और अपनी आने वाली फ़िल्म 'फिरंगी' की वजह से ब्रेक ले रहे हैं और जल्दी ही टीवी पर वापसी करेंगे.

चूंकि फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है और उनकी सेहत भी ठीक है, तो ये सवाल एक बार फिर ज़हन में आ रहा है. लेकिन कपिल के कमबैक की कोई आधिकारिक ख़बर अब तक सामने नहीं आई है.

कभी सोशल मीडिया पर बेहद ऐक्टिव रहने वाले कपिल शर्मा इन दिनों कभी-कभार ही कोई ट्वीट करते हैं और गिनी-चुनी तस्वीरें ही शेयर करते हैं. ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि वो आख़िर कहां हैं और कर क्या रहे हैं?

कपिल शर्मा, कीकू शारदा

इमेज स्रोत, Getty Images

इन सवालों का जवाब शायद कपिल के हालिया स्नैपचैट वीडियो में छिपा है. ये वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

इसमें वो अपने मशहूर मज़ाकिया अंदाज़ में कह रहे हैं, "आप सोच रहे होंगे की मेरा मुंह इतना गोल कैसे हो गया?"

जवाब भी वो खुद ही देते हैं. वो कहते हैं, "मैं संतरे बहुत खाता हूं, इसलिए मेरा मुंह भी संतरे जैसा गोल हो गया है."

काफी दिनों बाद उनका ये मज़ाकिया रूप देखकर लोगों को लग रहा है कि कपिल शर्मा शायद कमबैक करने वाले हैं. और फिर ख़बरों में लौटने के लिए ये पोस्ट किया गया है.

कपिल शर्मा, इंस्टाग्राम

इमेज स्रोत, Kapil Sharma/Instagram

टीवी पर उनकी वापसी का इंतज़ार लोगों को कितनी बेसब्री से है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके इस छोटे से वीडियो को 13 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

लोग कमेंट कर रहे हैं कि वो उनकी कॉमेडी को मिस कर रहे हैं. लोगों ने उनसे ये भी पूछा है कि वो टीवी पर वापसी कब कर रहे हैं.

हालांकि, कपिल ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनके कमबैक के कयास ज़रूर लगाए जा रहे हैं.

पिछले साल नवंबर में सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट दानिश ख़ान ने कहा था कि कपिल शर्मा टीवी पर जल्द वापसी करेंगे.

शो के ऑफ़ एयर जाने से पहले के कुछ महीने भी कपिल के लिए तनाव भरे रहे थे. उनके साथी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने फ़्लाइट में सबके सामने गाली देने और शराब के नशे में हंगामा करने का आरोप लगाया था.

द कपिल शर्मा शो का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Getty Images

हालांकि कपिल ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए मामूली झगड़े की बात कही थी और ग्रोवर को छोटे भाई जैसा बताया था.

कपिल शर्मा की गिनती टेलीविज़न के सबसे सफ़ल सितारों में होती है. इसके पीछे उनके कॉमेडी शो की अपार सफ़लता है जिसने टीआरपी से लेकर बॉलीवुड सितारों का प्रमोशन के लिए छोटे पर्दे का रुख़ करने का चलन शुरू किया.

हालांकि 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' का प्रसारण बंद होने के बाद टीवी की दुनिया में कहा जा रहा था कि कपिल शर्मा का शो अब पुरानी रंगत छोड़ चुका है.

अब देखना ये है कि कपिल अपनी पुरानी शोहरत और प्यार वापस पाने में कामयाब होंगे या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)