शशि कपूर की मौत पर शशि थरूर को फोन!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक शशि कपूर नहीं रहे. उनका 79 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.
शशि कपूर के जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी उदासी महसूस की जा सकती है. राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति ने लिखा, "जाने-माने अभिनेता शशि कपूर के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. निर्माता के तौर पर सार्थक सिनेमा में उनका सहयोग उल्लेखनीय है. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं."

इमेज स्रोत, Twitter
शशि कपूर की याद में पूरा बॉलीवुड ग़म में डूबा है.
अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया, "शशि कपूर जी आपको भुलाया नहीं जा सकता."

इमेज स्रोत, Twitter
अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, "सिनेमा में आपका उल्लेखनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा."

इमेज स्रोत, Twitter
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी उन्हें याद किया.

इमेज स्रोत, Twitter
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शशि कपूर का लोकप्रिय डायलॉग 'मेरे पास मां है' ट्वीट कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.

इमेज स्रोत, Twitter
एक जैसा नाम होने की वजह से कई लोगों को शशि थरूर का देहांत होने की गलतफहमी हो गई, जिसके बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर इन ख़बरों को खारिज किया.

इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












