पाकिस्तानी गायिका ने इमरान को क्यों दी गाली?

- Author, अब्दुल फ़ारूक़ी
- पदनाम, बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर इमरान ख़ान या उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के ख़िलाफ़ कोई बात कहकर बच निकलना असंभव है.
पाकिस्तानी गायक कुर्तुलएन बलोच ने इमरान ख़ान के वीडियो पोस्ट पर उन्हें अपशब्द कहे. इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
देश और विदेश में संगीत की दुनिया में खासा नाम कमाने वाली गायिका कुर्तुलएन बलोच प्रशंसकों में 'क्यूबी' के नाम से मशहूर हैं.
असल में पाकिस्तान की एक सबसे कम उम्र की सांसद आयशा गुलालई ने इमरान ख़ान पर परेशान करने का आरोप लगाया था.
इस ख़बर पर एक न्यूज़ वेबसाइट ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया. इसी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कुर्तुलएन बलोच ने इमरान ख़ान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
इसके बाद तो ट्विटर पर ट्रोलिंग का वैसा ही सिलसिला शुरू हुआ जिसका शिकार इमरान ख़ान की आलोचना करने वाले कई पाकिस्तानी टीवी एंकरों को होना पड़ा था.
कुर्तुलएन के ट्विटर पर बहुत से लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उनकी टिप्पणी के बाद 18 घंटे में 3000 ट्वीट हुए, जिनमें 1000 तो रीट्वीट किए गए थे. जबकि दो हज़ार लोगों ने इमरान ख़ान पर आरोपों पर बिना कुछ कहे, कुर्तुलएन की आलोचना की.
पीटीआई पार्टी के समर्थकों ने कहा है कि वो इस बारे में ट्विटर से शिकायत करेंगे.
जबकि कई लोगों ने खुद को कुर्तुलएन का समर्थक बताते हुए कहा कि उनकी नज़र में गायिका का अब सम्मान नहीं रहा.
कुछ लोगों ने कहा कि बिना सबूत के इस तरह की बात करना कितना जायज है.
इमरान ख़ान की शिकायत करने वाली सांसद आयशा गुलालई ने आरोप लगाया था कि पिछले चार महीने से टेक्स्ट मैसेज भेजकर इमरान ख़ान लगातार उन्हें परेशान करते रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पाकिस्तानी क्रिकेटर उसामा मीर ने हैंडल @iamusamamir से ट्वीट किया है, "मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन इस घटना से आपने इतने सालों में जो सम्मान हासिल किया था, अफसोस है उसे खो दिया. अगर आप किसी को नहीं पसंद करती हैं, तो नज़रअंदाज़ करिए. किसी के अपमान का आपको किसने अधिकार दिया है. शेम."

इमेज स्रोत, facebook
@Zuha25 के ट्विटर हैंडल से ज़ुहा ख़ान ने लिखा है, "यौन उत्पीड़कों को सज़ा मिलने के बिल्कुल पक्ष में हूं. लेकिन एक संजीदा व्यक्ति होने के नाते, मैं समझती हूं कि हमें किसी को दोषी ठहराने से पहले जांच के नतीजे आने तक इंतज़ार करना चाहिए."
हाल ही में एमक्यूएम से अलग हुए नेता सैय्यद अली रज़ा आबिदी ने भी @abidifactor के ट्विटर हैंडल से लिखा है, "आपका साबुन स्लो है क्या.."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
आयशा इमरानिस्ट नाम के ट्विटर हैंडल @AyeshaaImranist के 19 हज़ार फॉलोअर्स हैं.
इस ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 'जिस व्यक्ति ने ग़रीब पाकिस्तानियों के कल्याण के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया, वो इसी के काबिल हैं.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












