You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल- बहन के साथ नेहरू की तस्वीर शेयर कर घिरी भाजपा
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की महिलाओं के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है, "ऐसा लगता है कि हार्दिक में नेहरू का डीएनए ज़्यादा है बजाए उसके जो शक्तिसिंह गोहिल ने दावा किया था."
गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि पाटीदार समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल में सरदार पटेल का डीएनए है.
हाल के दिनों में हार्दिक पटेल की कथित सीडी सामने आई हैं जिनमें वो एक लड़की के साथ दिख रहे हैं. इन वीडियो पर काफ़ी विवाद हुआ है.
हार्दिक ने जहां इस वीडियो को फ़र्ज़ी बताया है वहीं बीजेपी के आईटी सेल से जुड़े लोग इन्हें सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर कर रहे हैं.
जब अमित मालवीय से बीबीसी ने पूछा कि नेहरू पर किए ट्वीट से उनका क्या आशय है तो उन्होंने कहा, "मेरा आशय बिल्कुल स्पष्ट है. उसके अलावा कुछ कहने की गुंजाइश नहीं है इसमें."
जब मालवीय से कहा गया कि जो तस्वीरें उन्होंने ट्वीट की हैं उनमें जवाहर लाल नेहरू अपनी बहन विजय लक्ष्मी पंडित के साथ भी हैं तो उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मैंने क्या पोस्ट किया है."
इस ट्वीट के बाद किए एक और रिट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा है, "शक्ति सिंह गोहिल को इतिहास पढ़ना चाहिए तो उन्हें पता चलेगा कि हार्दिक में नेहरू का डीएनए ज़्यादा है."
हालांकि बाद में अमित मालवीय ने नेहरू पर किया गया एक अन्य ट्वीट डिलीट कर दिया और इसकी वजह बताई कि कुछ कांग्रेसियों ने उनसे ऐसा करने का आग्रह किया था.
वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएनएन-आईबीएन चैनल की एक बहस में कहा, " शक्तिसिंह गोहिल का ये कहना का हार्दिक पटेल में सरदार पटेल का डीएनए है, ये सरदार पटेल का अपमान है. अगर कांग्रेस ये कहती है कि हार्दिक पटेल में नेहरू का डीएनए है तो हार्दिक जो आजकल कर रहे हैं उसे देखते हुए हम ये बात मान लेते हैं."
अमित मालवीय ने जो तस्वीरों का कोलाज ट्वीट किया है उसमें दो तस्वीरों में नेहरू अपनी बहन विजय लक्ष्मी पंडित के साथ हैं.
मालवीय ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें से कई भारत की पहली महिला फोटो पत्रकारों में शुमार होमाई व्यारावाला ने ली हैं.
अमित मालवीय के ट्वीट पर जवाब देते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने लिखा, "उन लोगों की बहनों और माओं के लिए अफ़सोस हो रहा है जो सार्वजनिक बातचीत में इस स्तर तक गिर सकते हैं. मेरे संस्कार मुझे इसका जवाब देने की अनुमति नहीं देते."
एक और ट्वीट में शक्ति सिंह ने गोहिल ने लिखा है, "सरदार पटेल और नेहरू के डीएनए में निश्चित तौर पर ये नहीं हैं- 1. महिलाओं की जासूसी करना, 2.पत्नी को छोड़ देना, 3. विपक्षियों के बेडरूम में घुस जाना."
वहीं मालवीय के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लेखक संदीप घोष ने लिखा, "बीजेपी आईटी सेल और प्रवक्ता ऐसी फूहड़ टिप्पणियों से पार्टी की छवि नहीं सुधार रहे हैं. असंवेदनशील. "
ओम प्रकाश नमन ने लिखा, "जिनके दिमाग सड़े होते हैं उन्हें सब में गंदगी ही दिखाई पड़ती है इन में से दो फोटो वे हैं जिसमें नेहरू जी अपनी सगी बहन विजयलक्ष्मी पंडित से गले मिल रहे हैं."