मध्य प्रदेश की 'विश्वस्तरीय' सड़कें जो सीएम शिवराज ने शायद नहीं देखीं

इमेज स्रोत, Twitter.com/@risk_314
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरीका में कहा है कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमरीका की सड़कों से बेहतर हैं.
अमरीका में भारतीय मूल के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने सड़कें बनाईं, सड़कें भी ऐसी मित्रों, जब मैं यहां वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कों अमरीका की सड़कों से ज़्यादा बेहतर हैं. मैं ये बात कहने के लिए नहीं कह रहा हूं."
राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड काफ़ी बेहतर है. शिवराज सिंह चौहान जब मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना वाशिंगटन की सड़कों से कर रहे थे शायद तब उनके ज़ेहन में वीआईपी रोड ही रही होगी.

इमेज स्रोत, Twitter
अब मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की सड़कों की तस्वीरें शेयर कर पूछ रहे हैं कि क्या इन सड़कों की बात कर रहे थे शिवराज सिंह चौहान?
साथ ही बहुत से लोगों ने मुख्यमंत्री के इस बयान से पहले भी उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए मध्य प्रदेश की सड़कों की ओर उनका ध्यान खींचने की कोशिश की है.
मिलिंद गुप्ते ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 की तस्वीर साझा करते हुए पूछा, "इतनी बकवास कहां से लाते हो यार?"

इमेज स्रोत, Twitter.com/MilindGupte14

इमेज स्रोत, Twitter.com/vinaygoel15

इमेज स्रोत, Twitter.com/RohitAgnibhoj

इमेज स्रोत, Twitter.com/AcmatixJoshi

इमेज स्रोत, Twitter.com/rish_314

इमेज स्रोत, Twitter.com/Jazz_theTrue

इमेज स्रोत, Twitterc.om/shailesh43

इमेज स्रोत, Twitter.com/akashch85736027
संगीता शर्मा ने वीडियो शेयर कर भवानी मंडी से उज्जैन के बीच के राज्यमार्ग 27 का हाल दिखाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, Twitter.com/@jainendra801

इमेज स्रोत, Twitter.com/@sawhney_d

इमेज स्रोत, Twitter.com/vikasSh11

इमेज स्रोत, Twitter.com/Kw_Saa

इमेज स्रोत, Twitter.com/MamarManish

इमेज स्रोत, Twitter.com/piyushgolchha
सड़क हादसे
भारत सरकार के सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में सड़क हादसों के मामले में मध्य प्रदेश तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर था. मध्य प्रदेश में कुल 54,947 सड़क हादसे हुए थे. सड़क हादसों में मौत के मामलों में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान के बाद छठे नंबर पर था. यहां 2015 में कुल 9314 लोग सड़क हादसों में मारे गए थे. पूरे देश में होने वाले कुल सड़क हादसों के 11 प्रतिशत हादसे सिर्फ़ मध्य प्रदेश में हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












