सऊदी दंपती की इस तस्वीर पर क्यों हुआ हंगामा?

सऊदी महिलाी ड्राइवर

इमेज स्रोत, @BADUGHAISH / TWITTER

सऊदी अरब के शाह सलमान के महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति देने का आदेश जारी करने के बाद सऊदी में सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर को लेकर बहस हो रही है.

इस तस्वीर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाते हुए दिख रहे हैं.

एक गैस और तेल कंपनी में काम करने वाले फ़ैसल बादुग़ैस ने अपनी पत्नी के साथ ये तस्वीर ट्वीट की थी.

उन्होंने लिखा था, "मैंने अपनी पत्नी को एक प्राइवेट पार्किंग स्थल में सुरक्षित और क़ानूनी तरीक़े से गाड़ी चलाना सिखाना शुरू कर दिया है. हम क़ानून के प्रभावी होने के लिए तैयारी कर रहे हैं."

लेकिन इस तस्वीर पर आईं प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने का मुद्दा कितना विवादित है.

कुछ लोगों ने तो ये तक कहा कि वो फ़ैसल बादुग़ैस के अपनी पत्नी का चेहरा दिखाने से सहमत नहीं है.

एक यूज़र ने टिप्पणी की, "ये तस्वीर साझा करते हुए आपको शर्म नहीं आई या आपने उसके प्रति रक्षात्मक होना महसूस नहीं किया."

वीडियो कैप्शन, सऊदी अरब में क्या-क्या नहीं कर सकतीं महिलाएं?

जगह-जगह बहस

लेकिन बहुत सी महिलाओं ने ट्वीट किया है कि वो भी उम्मीद कर रहीं हैं कि उनके परिवार के पुरुष उन्हें गाड़ी चलाना सिखाएंगे.

अमाल नाज़रीन नाम की महिला ने ट्वीट किया, "कल मेरा बेटा आज़म मुझे गाड़ी चलाना सिखाएगा."

कई पुरुषों ने ये लिखा है कि वो भी अपनी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाएंगे.

कई महिलाओं ने ये भी लिखा है कि शाह के फ़ैसले के बाद उनके परिवार के भीतर ही इस मुद्दे को लेकर बहस हुई है.

जुलनार नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा मुझे गाड़ी चलाना सिखाए भले ही मेरे पति इसके लिए ना कह रहे हों. "

बीबीसी से बात करते हुए फ़ैसल बादुग़ैश ने बताया कि वो और उनकी पत्नी इस क़ानून के बदलने का इंतज़ार कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि उन्हें भेजे गए कई संदेश इतने धमकाने वाले थे कि उन्हें सऊदी की साइबर पुलिस को इस बारे में जानकारी देनी पड़ी.

सऊदी अरब में महिलाओं 2018 से गाड़ी चला सकेंगी. सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश था जहां महिलाओं का गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)