छेड़ने वालों के साथ सेल्फ़ी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की

इमेज स्रोत, Instagram
- Author, लिन्ज़ी ब्राउन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़बीट
अगर कोई किसी लड़की को सरेआम छेड़े तो वो क्या करेगी? डरकर वहां से भाग जाएगी, चीखेगी या मदद के लिए किसी को फ़ोन करेगी? 20 साल की नोवा जेन्स्मा ऐसा कुछ नहीं करतीं.
वो ऐसे लोगों के साथ सेल्फ़ी लेती हैं और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती हैं. ऐम्सटर्डम की नोवा ने एक महीने तक ऐसा करके एक प्रोजेक्ट तैयार करने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, Instagram
वो बताती हैं कि सड़क या गलियों पर उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता है. कभी उन्हें देखकर सीटी बजाई जाती है तो कभी उनका रास्ता रोक लिया जाता है. यहां तक कि लोग सेक्स के लिए पूछ लेते हैं.
''मुझे नहीं पता था कि कोई अगर फ़ब्तियां कसे तो क्या करना चाहिए. अगर मैं इसका विरोध करती थी तो चीज़ें और बिगड़ जाती थीं और मुझे वाक़ई में लड़ना पड़ता था.''

इमेज स्रोत, Instagram
नोवा कहती हैं, ''लेकिन मैं इसे नज़रअंदाज़ भी नहीं कर सकती. ये मुझे हजम नहीं होता कि पुरुष हमें जो चाहें कहकर निकल जाएं और उनका कुछ न हो.''
इसलिए नोवा ने उनके साथ सेल्फ़ी लेना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया,''जब वो सेल्फ़ी के लिए पूछती हैं तो कई लड़कों को बड़ा गर्व महसूस होता है.''

इमेज स्रोत, Instagram
जब तक लड़के उनसे पूछते नहीं हैं कि वो सेल्फ़ी क्यों ले रही हैं वो उन्हें कुछ नहीं बतातीं. अब तक सिर्फ़ एक पुरुष ने उसने वजह जाननी चाही. हालांकि वजह जानने के बाद भी उसने सेल्फ़ी के लिए मना नहीं किया.
नोवा कहती हैं, ''मुझे ये सब बहुत अजीब लगता है. आधी आबादी को तक़रीबन हर रोज झेलना पड़ता है. इसलिए मेरे मन में ये विचार आया. मैं लोगों को बस सच्चाई दिखाना चाहती हूं.''

इमेज स्रोत, Instagram
हालांकि नोवा का इरादा पुरुषों को शर्मसार करने का नहीं है. उन्होंने कहा,''अगर वे मुझे इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीरें हटाने को कहेंगे तो मैं हटा दूंगी. मैं उनकी ज़िंदगी बर्बाद नहीं करना चाहती.''
नोवा कहती हैं,''चूंकि वो मेरी निजता में दख़लअंदाजी करते हैं इसलिए मैं भी वैसा ही करती हूं.'' वो मानती हैं कि ये वैश्विक समस्या है और इसलिए वो इस बारे में लोगों को जागरूक करना चाहती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












