सोशल: कौन कहता था कि इंदिरा आयरन लेडी थीं, असली तो सुषमा स्वराज हैं

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर तीखे हमले किए हैं.

सुषमा स्वराज ने कहा, ''हम गरीबी से लड़ रहे हैं और हमारा पड़ोसी पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है. पाकिस्तान ने हैवानियत की हदें पार कीं."

भारत की पहचान एक आईटी हब मुल्क की बनी और पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद के गढ़ की.

भारत ने डॉक्टर, वैज्ञानिक पैदा किए और पाकिस्तान ने जेहादी पैदा किए. हमने आईआईटी, आईआईएम एम्स बनाए और पाकिस्तान वालों आपने हिजबुल मुजाहिदीन, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा बनाया.''

मोदी

इमेज स्रोत, Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के भाषण की तारीफ़ की है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बेहतरीन भाषण दिया. उन्होंने विश्व मंच पर भारत को गौरवान्वित किया है. सुषमा जी ने वैश्विक चुनौतियों को रेखांकित किया और बताया कि भारत की प्रतिबद्धता हमेशा से बेहतर ब्रह्मांड की रही है. आतंकवाद पर भी उन्होंने कड़ा संदेश दिया है. सुषमा जी ने बताया कि हमें क्यों आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होने की ज़रूरत है.''

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, UN

सुषमा के इस भाषण की सोशल मीडिया पर चर्चा है. पढ़िए किसने क्या लिखा?

प्रियंका झा ने फ़ेसबुक पर लिखा, ''सुषमा स्वराज का भाषण मुझे अच्छा लगा. बोले तो गर्दा उड़ा दीं. दिल खुश हो गया.''

@HindiSatire ने लिखा, ''सुषमा स्वराज बहुत मारी.. मार-मार के एकदम धागा खोल दी.''

कृष्ण कुमार ने फेसबुक पर लिखा- ''संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए सुषमा स्वराज साक्षात भारत माता लग रही थीं. आज फिर गर्व से सिर ऊंचा हुआ है.''

एनआर कदम ने लिखा, ''देश में एक से बढ़कर एक हिंदी के वक्ता हुए हैं, लेकिन अटल जी के बाद शुद्ध हिंदी की प्रखर वक्ता सिर्फ़ सुषमा स्वराज ही हैं.''

इस भाषण में मीन-मेख निकालने वाले भी पीछे नहीं रहे.

नीरज सिंह ने ट्वीट किया, ''कौन कहता था कि इंदिरा गांधी आयरन लेडी थीं अरे असली आयरन लेडी तो सुषमा स्वराज जी हैं.''

मनोज कुमार साहू ने ट्वीट किया, "मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया, जबकि सुषमा यूएन में कहती हैं कि आईआईटी बने, आईआईएम बने, एम्स बने."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)