सोशल- 'रघुराम राजन की किताब में क्या पर्दे के पीछे की बातें होंगी?'

इमेज स्रोत, AFP
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पद छोड़ने के एक साल बाद नोटबंदी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रघुराम राजन की नई किताब 'आई डू व्हाट आई डू' आने वाली है. जिसके चलते रघुराम पिछले कुछ दिनों से ही चर्चा में बने हुए हैं.
राजन की यह किताब 4 सितंबर को रिलीज़ होगी. हार्पर कॉलिन्स इंडिया पब्लिकेशन के तहत छपी इस किताब में राजन ने नोटबंदी जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

इमेज स्रोत, Reuters
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि नोटबंदी के पीछे की सोच अच्छी थी लेकिन अब निश्चित रूप से कोई ये तो नहीं कह सकता है कि यह आर्थिक रूप से सफ़ल रहा, फिर भी मैं दोबारा यह कहूंगा कि समय बताएगा.
राजन की किताब आने वाली है और उनके इस साक्षात्कार के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उन्हें देशहित में सोचने वाला गवर्नर बता रहा है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है.
शीतल ने ट्वीट किया है कि किताब रिलीज़ के लिए तैयार है. यही मौका है जब मुझे ख़बरों में होना चाहिए.

इमेज स्रोत, Twitter
रीता ने भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है.

इमेज स्रोत, Twitter
हालांकि प्रियंका का कहना है कि सभी जानते हैं कि बीजेपी पूर्व गवर्नर को पसंद क्यों नहीं करती थी. वो नोटबंदी के पक्ष में नहीं थे.

इमेज स्रोत, Twitter
कुणाल ने रघुराम राजन को एकबार फिर से आरबीआई के गवर्नर का पदभार संभालने के लिए कहा है.

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं रैंडमवॉक्स नामक ट्वीटर हैंडल पर किताब के बारे में पूछा गया है. उन्होंने पूछा है कि क्या इस किताब में पर्दे के पीछे की भी बातें होंगी?

इमेज स्रोत, Twitter
असलम ने लिखा है कि अगर राजन होते तो जितना नुकसान हमने उठाया है, शायद उतना नहीं उठाना पड़ता.

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं एक अन्य हैंडल ने भी राजन की जमकर तारीफ़ की है.

इमेज स्रोत, Twitter












