अमिताभ को किसने कहा, 'सिर खुजाइए और गप्पें हाँकिए'

इमेज स्रोत, AFP GETTY
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कुछ कहें और उस पर तीखी प्रतिक्रिया न हो ऐसा कम ही देखने में आता है.
परवरिश और अमर अकबर एंथनी जैसी फ़िल्मों में अमिताभ के साथ काम कर चुकीं शबाना आज़मी ने अमिताभ के लिए ट्विटर पर लिखा, "काम में डूबे रहने वाले! कुछ मत कीजिए. सिर खुजाइए और गप्पें हाँकिए."
दरअसल, शबाना ने अमिताभ को ये जवाब ट्विटर पर उनकी एक पोस्ट के जवाब में लिखा, जिसमें अमिताभ ने लिखा था, "अचानक काम समय से पहले ख़त्म हो जाए तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है...कि अब क्या करें?? ट्विटर जी और एफ़बी ज़िंदाबाद."

इमेज स्रोत, Twitter
एक और यूजर संजय सूद ने लिखा, " काम तो तभी ख़त्म होगा जब ट्विटर और एफ़बी को दूर रखा जाएगा."
अंकुर शर्मा ने लिखा, "सही कहा आपने, आज-कल के दौर में ये टाइमपास (ट्विटर और फ़ेसबुक) कभी-कभी ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू करा देते हैं."
अमिताभ के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 2.9 करोड़ है. अमिताभ अपने चाहने वालों की फरमाइशें भी पूरी करते रहते हैं फिर चाहे वो सोशल मीडिया के ज़रिए हो या फिर टेलीविजन के ज़रिए.

इमेज स्रोत, Twitter
पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति के बीते एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बिग बी के साथ हॉट सीट पर नजर आई.
दो-दो के जोड़े से टीम की हर खिलाड़ी बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठी. ऐसे में स्मृति मंधाना भी शो का हिस्सा थी.
कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड में शामिल हुई स्मृति से अमिताभ बच्चन ने उनके फेवरेट गाने और सिंगर के बारे में पूछा, तो उन्होंने अरिजीत का नाम लिया. मंधाना ने ये भी बताया कि वह जब क्रिकेट के लिए पिच पर जाती हैं, तो भी वह अरीजीत का 'चन्ना मेरेया' गुनगुनाती रहती हैं.
स्मृति का इतना कहना था कि अमिताभ ने झट से अरिजीत को फ़ोन लगा दिया. अरिजीत की आवाज सुनते ही स्मृति एकदम से हैरान रह गईं. बिग बी ने स्मृति की पसंद को ध्यान में रखते हुए अरिजीत से 'चन्ना मेरेया' गाने की गुजारिश कर डाली.
फिर क्या था, अमिताभ की गुजारिश पर अरिजीत ने फोन पर ही गाना सुना दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












