रेप फ्री होना चाहिए भारत: अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, crispy boolywood

अभिनेता अमिताभ बच्चन मानते हैं कि महिलाओं के प्रति सम्मान जगाने के लिए लोगों को शिक्षित करना ज़रुरी है.

अपनी आने वाली फ़िल्म 'पिंक' के ट्रेलर रिलीज़ के मौक़े पर अमिताभ ने 'निर्भया कांड' जैसी घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा, "इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. भारतवर्ष रेप से फ्री होना चाहिए."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

अमिताभ ने बताया कि शूजित सरकार की फ़िल्म 'पिंक' रेप पीड़ित महिलाओं को लाचार क़ानून व्यवस्था के कारण होने वाली मानसिक पीड़ा को असरदार तरीक़े से सामने लाएगी.

इस फ़िल्म में संदिग्ध नैतिकता के मुद्दे को उठाया गया है.

ऐसे हालात से जूझ रही महिलाओं के प्रति संवेदना जताते हुए अमिताभ ने कहा, "आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ज़रूरत है ताकि वो मज़बूती से इनसे निपट सकें."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

फ़िल्म 'पिंक' में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में नज़र आएंगे.

इसमें तापसी पन्नू एक रेप पीड़ित के रोल में दिखेंगी और अमिताभ यह साबित करेंगे की तापसी अपने रेप की झूठी कहानी कह रही हैं.

फ़िल्म 'पिंक' की कहानी में तीन लड़कियों की ज़िंदगी का अनुभव दिखाया गया है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के अलावा अभिनेत्री कीर्ति कुलहारी, एंड्रिया और अंगद बेदी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.

विकी डोनर, मद्रास कैफे और पीकू के निर्देशक शूजित सरकार फ़िल्म 'पिंक' प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं. यह फ़िल्म 16 सितंबर को रिलीज़ होगी.

इमेज स्रोत, pink twitter

'वज़ीर' और 'तीन पत्ती' जैसी थ्रिलर फ़िल्में कर चुके अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'पिंक' के ट्रेलर रिलीज़ की सोशल मीडिया में भी चर्चा रही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)