हॉलीवुड ने बर्बाद की कई इंडस्ट्री:अमिताभ

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
किंग ख़ान के बाद अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी लगने लगा है कि हॉलीवुड भारतीय सिनेमा के लिए ख़तरा है.
एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बीबीसी को बताया, "हॉलीवुड जिस देश गया है उस देश की फ़िल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया है. "
बच्चन ने हॉलीवुड के भारत में प्रसार को ख़तरा बताते हुए कहा, "हॉलीवुड जहां भी गया है उस देश की संस्था को एकदम बर्बाद कर दिया है, चाहें यूनाइटेड किंगडम हो, फ्रांस हो या जर्मनी. चिंता की बात है कि अब धीरे-धीरे भारत में भी ऐसा ही हो रहा है. हॉलीवुड बहुत प्रबल है."

इमेज स्रोत, Akash Talwar
हॉलीवुड से जुड़े अपने एक अनुभव को मीडिया से साझा करते हुए उन्होंने बताया, "1995 में एबीसीएल की शुरुआत के दौरान मैं छुट्टिया मानाने अमेरिका गया था.
तब अमेरिका के बड़े स्टुडिओज़ जैसे वार्नर ब्रॉडर्स, फॉक्स और सोनी से मिलने का प्रस्ताव आया, तो एक वकील मित्र के कहने पर मैं चला गया.
हम लोगों में एक घंटे चली बात से मैं चौक गया क्योंकि उन विदेशी लोगों को भारतीय फ़िल्म व्यवसाय के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी थी. कितने कलाकार है और भारत में किस तरह की फ़िल्में बनती हैं."

बच्चन आगे कहते हैं कि "हमारे उस वकील दोस्त ने हमें सचेत करते हुए कहा कि आप भारत लौटिए और अपना घर बचाइए क्योंकि अब अमरीकी वहां आ रहे हैं."
ये पहली बार नहीं है जब हॉलीवुड को बॉलीवुड के लिए बड़ा ख़तरा कहा जा रहा है इससे पहले शाहरुख़ ख़ान और इरफ़ान ख़ान भी ये कह चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












