सोशल: लालू यादव की रैली में उड़कर आ रहे हैं समर्थक?

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान में रविवार को 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली का आयोजन किया.
रैली में उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी के खिलाफ़ तमाम बातें कहीं लेकिन महफिल लूट ली उनकी शेयर की एक फ़ोटो ने.
लालू यादव ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जिसमें चारों तरफ लोग ही लोग नज़र आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के साथ लिखा,''लालू के आधार के सामने कोई चेहरा नहीं टिकेगा. आप पटना के गांधी मैदान में आइए और जितनी गिनती कर सकते हैं, करिए.''

इमेज स्रोत, Twitter
देखते ही देखते तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर चुटकुले बनाने शुरू कर दिए. लोगों का कहना है कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है.
इस तस्वीर के फोटोशॉप्ड होने की आशंका इसलिए भी है क्योंकि समाचार एजेंसी एएनआई ने लालू की तस्वीर के साथ कुछ और तस्वीरें ट्वीट करते हुए बताया है कि दोनों तस्वीरों में अंतर साफ़ दिख रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
नरेश झा ने ट्विटर पर लिखा,''यहां भी घोटाला कर दिया, फोटोशॉप से.''
विवेक शुक्ला ने लिखा,''जगह न मिलने पर हवा में बैठे लालू सपोर्टर.'' राहुल ने कहा,''अब ये मत कहिएगा लालू जी कि इस फोटोशॉप के पीछे आरएसएस का हाथ है.''

इमेज स्रोत, Twitter
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,''अब स्वर्ग से लोग टपकने लगे हैं. फोटोशॉप करना सीख लीजिए.'' अवध सिंह ने लिखा,''ये लीजिए, एक और फ़ोटोशॉप. 125 करोड़ की उड़ती जनता.''

इमेज स्रोत, Twitter
स्वाति मिश्रा फ़ेसबुक पर लिखती हैं,''ऊपरवाला छप्पड़ फाड़कर समर्थक भेज रहा है. कितनी बाढ़ झेलेगा बिहार? लालू जी, रहम कीजिए.''
फिलहाल लालू यादव या पार्टी की तरफ से तस्वीर को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.












