सोशल- गोरखपुर: 'मरते हैं बच्चे तो मर जाने दो, गाय थोड़ी है'

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है.
कई बच्चों की मौत के बाद यूपी सरकार मामले की जांच के आदेश दे चुकी है. लेकिन प्रशासन के ख़िलाफ मृतक बच्चों के रिश्तेदारों का गुस्सा कायम है.
बीते दिनों मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के कारण एक दिन में 30 से भी ज़्यादा बच्चों के मौत हो गई थी. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले शनिवार और रविवार को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी दलीलें रखीं.
इन दलीलों में गोरखपुर में अगस्त महीने में होने वाली मौतों के बीते तीन साल के आंकड़े रखे जाना और सभी मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी को नहीं बताना शामिल था.

इमेज स्रोत, Getty Images
सरकार की इन दलीलों पर हमने कहासुनी के ज़रिए लोगों से सवाल किया. इस सवाल पर हमें सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिलीं. पढ़िए, यूपी सरकार की दलीलों पर क्या है आम लोगों की राय:
इंस्टाग्राम पर प्रियमश्री पांडे ने लिखा, "सब कुछ हो जाएगा. पर उनकी ज़िंदगी नहीं लौटेगी. कुछ भी जांच करवा लें, लेकिन क्या यूपी सरकार उस मां के आंसू लौटा पाएगी जिसने अपना बच्चा खोया है. उनकी खुशी लौटा पाएगी. नहीं न?"
उमाशंकर जटवार लिखते हैं, "बच्चों की मौत के ज़िम्मेदार हम और आप भी हैं. अस्पताल की हालत कैसी है, इससे हमें क्या लेना देना. बस हम तो देशभक्ति के नारे लगाकर ही खुश हैं."
आएशा सोनी ने लिखा, "जनता ख़िलाफ है तो होने दो, चुनाव थोड़ी है. मरते हैं बच्चे तो मर जाने दो, गाय थोड़ी है."

इमेज स्रोत, AFP
डीपीके कुमार लिखते हैं, "दोषी अधिकारियों और नेताओं पर जल्दी कार्रवाई हो. क्योंकि जनता जूते सिर्फ अगस्त में नहीं, 12 महीने मारती है."
मनीष लिखते हैं, "बच्चों की मौत बिना ऑक्सजीन से हो रही है और केंद्र-राज्य सरकार मेक इन इंडिया की बातें कर रही है. ये किस तरह का मेक इन इंडिया बना रहे हैं आप."

इमेज स्रोत, AFP
अबुल कलाम ने लिखा, "अगर ये हादसा दिल्ली में हुआ होता, तो अब तक आरएसएस और बीजेपी ने कोहराम मचा दिया होता."
विनोद कुमार लिखते हैं, "अगर सरकार को पता है कि अगस्त महीने में बच्चों की मौत होती है तो डॉक्टरों की एक टीम तैयार करके पूरे राज्य में अलर्ट क्यों नहीं जारी किया?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












