सोशल: 'आप कहां हैं प्रधानमंत्री जी...मन की बात करनी चाहिए'

इमेज स्रोत, Getty Images
गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत हो गई है. गोरखपुर की इस घटना से पूरा देश सदमे में है. सोशल मीडिया पर भी यह घटनाक्रम छाया हुआ है.
लेकिन हर छोटी-बड़ी बात के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. घटना के लगभग 20 घंटे बाद भी प्रधान सेवक का यूं ख़ामोश रहना अब लोगों को खटक रहा है.
ट्विटर इंडिया पर एक ओर जहां #GorakhpurTragedy अव्वल ट्रेंड कर रहा है वहीं दूसरे नंबर पर #ModiMustSpeak ट्रेंड कर रहा है.
हालांकि @PMO India की ओर से आज दो ट्विट ज़रूर किए गए हैं लेकिन वो भी घटना के लगभग 20 घंटे बाद. पहले ट्वीट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री गोरखपुर के घटनाक्रम पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. वह लगातार केंद्रीय और राज्य स्तरीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.

इमेज स्रोत, Alamy
एक और ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और स्वास्थ्य सचिव गोरखपुर की घटना पर नज़र रखे हुए हैं.
एक ओर जहां प्रधानमंत्री का कुछ न बोलना ट्वीट ट्रेंड बना हुआ है वहीं अभी तक राज्य के कर्ताधर्ता योगी आदित्यनाथ की ओर से भी कोई सोशल री-एक्शन देखने को नहीं मिला है. हालांकि एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. यह इंसेफ़ेलाइटिस है.
उनके मुताबिक इंसेफ़्लाइटिस की बीमारी 1978 से है. पूर्वी यूपी का मासूम असमय अगर काल के गाल में समा रहा है तो इसके पीछे कहीं न कहीं गंदगी है. खुले में शौच है. स्वच्छता के लिए आम जन में जागरूकता का अभाव है.
लेकिन प्रधानमंत्री की चुप्पी अब लोगों को मुंह खोलने पर मजबूर कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग उनसे जवाब मांग रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री पर तंज़ किया है. उन्होंने लिखा है कि 17 घंटे हो चुके हैं और प्रधानमंत्री की ओर से 30 बच्चों की मौत पर अभी तक दुख भी नहीं व्यक्त किया गया है.

इमेज स्रोत, Twitter
एक ओर जहां विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमले कर रही है और नैतिक ज़िम्मेदारी लेने की बात कह रही है वहीं लोगों में भी आक्रोश है. ट्विटर पर साध्वी ख़ोसला लिखती हैं कि आप कहां है प्रधानमंत्री जी? आज मौका है जब आपको मन की बात करनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Twitter
अनुज प्रजापति लिखते हैं कि मोदी जी हर बात पर कमेंट करते हैं लेकिन इस बात पर वह चुप क्यों हैं?

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं @Ina लिखती हैं कि यह वाकई दुखद है कि पीएम ने अभी तक गोरखपुर मामले पर कुछ भी नहीं कहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिककरें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












