सोशल: 'निहालानी पर चली प्रसून जोशी की 'कैंची'!'

इमेज स्रोत, Getty Images
पहलाज निहालानी को हटाकर गीतकार प्रसून जोशी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) का प्रमुख बना दिया गया है.
कई टीवी चैनलों और समाचार वेबसाइटों पर इस ख़बर की चर्चा है. सोशल मीडिया पर भी #PrasoonJoshi और #PahlajNihalani टॉप ट्रेंड में हैं.
सीबीएफसी चीफ़ के तौर पर पहलाज निहालानी का कार्यकाल काफी विवादित रहा है.
निहालानी ने हालिया फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को यह कहकर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था कि फिल्म की कहानी औरतों की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है.
इससे पहले फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में सैकड़ों कट लगाने को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहे थे.

इमेज स्रोत, Facebook
इतना ही नहीं उन्होंने 'स्पेक्टर' में जेम्स बॉन्ड के किसिंग सीन की लंबाई भी कम कर दी थी, जिससे बॉन्ड फैंस खासे नाराज़ हुए थे.
बच्चों की फ़िल्म 'द जंगल बुक' को उन्होंने U/A सर्टिफिकेट दिया था, इसकी भी काफी आलोचना हुई थी.
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'उड़ता पंजाब' दोनों के मामले में फिल्मकारों को अदालत में जाना पड़ा था, जहां उनकी जीत हुई थी.

इमेज स्रोत, Twitter
इस बदलाव की चर्चा सोशल मीडिया पर भी कामी गर्म है. हर्ष ने ट्वीट कर कहा कि आज बॉलीवुड को इतनी खुशी हो रही होगी जितनी पहले कभी नहीं हुई.
विजय ने लिखा, ''बॉलीवुड के अच्छे दिन आ गए हैं.''
एक पैरोडी अकाउंट से निहालानी और प्रसून जोशी की दो तस्वीरें पोस्ट की गईं और कहा गया को जोशी रियलिटी के ज्यादा करीब होंगे.

इमेज स्रोत, Twitter
अजीत प्रताप ने अनुराग कश्यप की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह हंसते नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने कैप्शन लिखा, ''आज ये शख्स सबसे ज्यादा खुश होगा.''
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ''और इस तरह प्रसून जोशी ने पहलाज निहालानी की फिल्म 'सेंसर बोर्ड' पर कैंची चला दी.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












