देवदास के 15 खूबसूरत साल : शाहरुख़

शाहरुख़ खान ने अपनी फ़िल्म देवदास के 15 साल पूरे होने पर ट्वीट किया है.

शाहरुख़ ने ट्वीट किया है, "15 खूबसूरत साल देवदास. थैंक्स संजय विनोद बेला @madhuridixit ऐश जग्गुदा @kirronkherbjp और कास्ट/क्रू मेरी पसंदीदा फ़िल्म के लिए."

उनके इस ट्वीट पर फैन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दी हैं.

एक ट्विटर हैंडल @JacyKhan ने ट्वीट किया, "पूरा दिन इस ट्वीट का इंतज़ार किया मैंने. पता था कि आप बहुत बिजी हो. पर यह भी कि आप हमारे सबसे ख़ास कहानी के लिए वक़्त निकालोगे ही."

ट्विटर हैंडल @SRKsSamina ने ट्वीट किया, शाश्वत कला…अभिनय, संवाद, कहानी कहने की कला...खूबसूरती से दिल तोड़ने वाला!!

@SRKsGladiator ने ट्वीट किया है, "यह आपके करियर की कुछ बेहतरीन फ़िल्मों में एक है."

लोगों ने उनके ट्विटर पर आकर देवदास फ़िल्म के डायलॉग भी खूब मारे.

ट्विटर हैंडल @khan_hanane ने फ़िल्म का एक डायलॉग ट्वीट किया है, "औरत एक मां होती है, बहन होती है, दोस्त होती है और जब वो कुछ नहीं होती तो तवायफ होती है. वो गुस्सा जो आपकी आंखों में और आपके आवाज़ में था."

@SRK_MERA_DIL ने डायलॉग ट्वीट किया है, "बस एक बार तुम्हारी याद आती है, जब मैं सांस लेता था."

शाहरुख़ की देवदास का निर्देशन संजल लीला भंसाली ने किया था.

देवदास ने 10 फ़िल्मफ़ेयर और पांच नेशनल अवार्ड जीते. इसके अलावा 5 स्टारस्क्रीन, एक एमटीवी एशिया और 6 आइफ़ा अवार्ड भी देवदास के खाते में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)