You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुझे मेरी बायोपिक में कोई दिलचस्पी नहीं - शाहरुख़ ख़ान
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड में किंग ख़ान के नाम से जाने जानेवाले शाहरुख़ ख़ान का कहना है कि उनका फ़िल्मी सफ़र इतना प्रेरणादायक नहीं है कि उस पर कोई बायोपिक बने.
शाहरुख़ ख़ान का फ़िल्मी सफर 25 साल लंबा रहा है. उनकी ज़िंदगी पर किताबें भी लिखी गई है. लेकिन शाहरुख़ नहीं चाहते की कोई उनकी ज़िंदगी पर बायोपिक बनाए.
बीबीसी से रूबरू हुए शाहरुख़ ख़ान कहते हैं कि, "मुझे मेरी बायोपिक में कोई दिलचस्पी नहीं है. धोनी बनी थी, वो बड़े स्टार खिलाड़ी है और मेरे अच्छे दोस्त भी है. सुशांत ने काफी अच्छा किरदार निभाया था. उनकी तुलना में मेरी ज़िन्दगी अभी भी कम है."
वो कहते हैं, "मैं अभी भी काम कर रहा हूँ. मुझे नहीं लगता की मैंने ऐसा कुछ महान काम किया हो कि मुझ पर फ़िल्म बने. जिस तरह से धोनी योग्य है मैं योग्य नहीं हूं. मुझे और मेहनत करनी है. हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ बनाना है."
शाहरुख़ का कहना है की उनकी ज़िंदगी बहुत ही सरल है, जिसमें उतार-चढ़ाव नहीं है. मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा कि अगर उन पर बायोपिक बनी तो उसके लिए उनके जैसा खूबसूरत अभिनेता नहीं मिलेगा.
पारिवारिक फ़िल्मों से जुड़े रहे शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म "व्हेन हैरी मेट सेजल" अपने ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए एक शब्द के कारण केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बॉर्ड (सीबीएफसी ) के विवाद में उलझ गई है.
शाहरुख़ का कहना है कि उनकी फ़िल्में नटखट तो हो सकती है पर अश्लील नहीं.
उन्होंने कहा, "चंद लोगों को या सीबीएफसी को ट्रेलर में कुछ फ़िल्म के मुद्दे से बाहर कुछ बुरा लग रहा होगा पर ऐसा नहीं है, अगर उन्हें लगेगा तो हम उसे बदल देंगे."
शाहरुख़ ने बताया कि "व्हेन हैरी मेट सेजल" एक पारिवारिक फ़िल्म है. उनका मानना है कि फ़िल्म में रोमांस और कामुकता ज़रूर है पर ऐसा कुछ नहीं है कि परिवार के साथ फ़िल्म नहीं देखी जा सकती.
शाहरुख़ को यकीन है की जब फ़िल्म सर्टिफ़िकेट के लिए जाएगी तो सीबीएफसी को फ़िल्म में कुछ बुरा नज़र नहीं आएगा.
रोमांस किंग के नाम से जाने जानेवाले शाहरुख़ खान कहते हैं कि उन्होंने अपने करियर में रोमांटिक फ़िल्मों से अधिक ग्रे क़िरदार ज़्यादा निभाए है.
लेकिन उनकी की हुई 4-5 रोमांटिक फ़िल्में सबसे अधिक सफल रही हैं और अपने आप में क्लासिक बन गई है.
वो कहते हैं, "यही छवि लोगों के दिलो-दिमाग पर छप गई है और मेरी पहचान भी बन गई है. इसके लिए मैं यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर का शुक्रगुज़ार हूं."
फ़िल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए शाहरुख़ कहते हैं, "मैं हमेशा से स्टार बनाना चाहता था. स्टार बनने के बाद अगर मैं कहूं की मेरी ज़िंदगी मुश्किल हो गई है तो ये ग़लत होगा."
"अगर आप स्टार भी बनाना चाहते हो और आज़ाद घूमना भी चाहते हो तो दिक्कतें तो आएंगी. वैसे मैं अकेले रहना पसंद करता हूं और जो करता हूं उससे ख़ुश हूं."
इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी "व्हेन हैरी मेट सेजल" में शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी अनुष्का शर्मा. फ़िल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी.