सोशल: 'अमिताभ सर 32 रुपये कमाए थे, भेज रहा हूं'

इमेज स्रोत, Twitter
कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता का पाठ करने पर अभिनेता अमिताभ बच्चन के लीगल नोटिस का जवाब आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर दिया है.
बुधवार शाम कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा, "कई कवियों की कविताओं का पाठ किया. हमेशा उनके परिवारों से प्रशंसा मिली, लेकिन आपकी तरफ से लीगल नोटिस मिला. बाबू जी के सम्मान में बनाया गया वीडियो डिलीट कर रहा हूं. साथ ही वो 32 रुपये भी भेज रहा हूं, जिनकी डिमांड की गई है. प्रणाम."

इमेज स्रोत, Twitter
इससे पहले कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता वाला विवादित वीडियो हटा दिया था.
'कॉपीराइट का उल्लंघन'
एक ट्वीट के ज़रिए ही यह जानकारी मिली थी कि अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता का पाठ करने पर कवि कुमार विश्वास के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अपने फ़ैन पेज पर पोस्ट किए गए कुमार विश्वास के वीडियो के जवाब में अमिताभ ने लिखा था, "इस तरह से कविता पाठ करना कॉपीराइट का उल्लंघन है. इसके ख़िलाफ़ मेरी लीगल टीम कार्रवाई करेगी."

इमेज स्रोत, Twitter
कुमार विश्वास ने हाल ही में एक समारोह में हरिवंश राय बच्चन की कविता 'नीड़ का निर्माण' पढ़ी थी, जिससे अमिताभ नाराज़ थे.
सोशल मीडिया में इसे लेकर मिलाजुला रिएक्शन देखा गया.
'हरिवंश राय तो सबके हैं'
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "हरिवंश राय बच्चन जी तो पूरे देश के हैं..."

इमेज स्रोत, Twitter
उनकी तरह ही तमाम अन्य लोगों ने लिखा कि हरिवंश राय बच्चन अमिताभ के पिता होने के अलावा एक कवि भी हैं, जिनकी कविता का पाठ करने पर अमिताभ को नाराज़ नहीं होना चाहिए.
'साहित्य और भौतिक संपत्ति में फ़र्क'
कुछ लोगों ने अमिताभ के इस फ़ैसले की आलोचना की. @ramachandracho1 हैंडल ने लिखा, "चंद पैसों के लिए अमिताभ का इस स्तर तक गिर जाना वाकई हैरान करने वाला है. उन्हें समझना चाहिए कि साहित्य और भौतिक संपत्ति में फ़र्क होता है."
@ChinmayLIVE हैंडल ने ट्वीट किया, "जब एक कवि किसी महाकवि की रचना को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता है तो ये बहुत ही सम्मान की बात होती है इसे धनराशि से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए."
वहीं कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन का यह कहते हुए समर्थन किया है कि हरिवंश राय बच्चन के लिखित साहित्य पर अगर अमिताभ का कॉपीराइट रजिस्टर्ड है, तो वो उसे क्लेम कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












