सोशल: सवालों में उलझे सोशल मीडिया पर जीएसटी के चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter
भारत में जीएसटी लागू तो हो गया है लेकिन लोग अब भी कंफ्यूज्ड हैं. किसी को ठीक से समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन हालात चाहे जैसे भी हों, हंसना-हंसाना तो नहीं रुक सकता! जीएसटी को लेकर भी फ़ेसबुक और ट्विटर पर चुटकुलों की बौछार होती रही.
ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स और चुटकुले हम आपके लिए छांटकर लाए हैं. अंकित रॉय ने लिखा,''देखो...देखो...वो आ गया.'' नागेश मिश्रा जीएसटी लागू होने की ख़ुशी/ग़म में शायराना हो गए. उन्होंने लिखा,''मेरी रगों के बहते लहू में बेधड़क सप्लाई हो जाया करो, आधी रात चढ़ते ही जीएसटी की तरह अप्लाई हो जाया करो!''

इमेज स्रोत, Facebook
अफ़वाह नाम के फ़ेसबुक पेज पर लिखा गया,''जीएसटी का साइड इफ़ेक्ट, सल्लू भाई सड़क पर आ गए.''

इमेज स्रोत, Facebook
कीर्तीश भट्ट ने लिखा,''विपक्ष और व्यापारियों का कहना है जीएसटी ठीक है, बस सरकार को इसके लिए थोड़ा टाइम देना चाहिए था, करीब सात आठ सौ साल.''

इमेज स्रोत, Facebook
पीयूष जैन ने ट्वीट किया,''मेरे पास जीएसटी पर एक जोक है लेकिन सुनने के लिए 28% टैक्स देना होगा.''

इमेज स्रोत, Twitter
अब बच्चों को मेहमानों के सामने पोयम नहीं, जीएसटी समझाना होगा.

इमेज स्रोत, Twitter
अरुण जेटली दूसरी ही चिंता में उलझे हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
आज तो कन्विन्स करके ही मानूंगा.

इमेज स्रोत, Twitter
सीए की शरण में जाइए, कृपा आएगी.

इमेज स्रोत, Twitter
यू आर अ गुड क्वेश्चन, बट योर क्वेश्चन हर्ट मी!

आ गया ना समझ में? चलिए, अब दूसरों को भी समझा दीजिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












