सोशल: सवालों में उलझे सोशल मीडिया पर जीएसटी के चुटकुले

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

भारत में जीएसटी लागू तो हो गया है लेकिन लोग अब भी कंफ्यूज्ड हैं. किसी को ठीक से समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन हालात चाहे जैसे भी हों, हंसना-हंसाना तो नहीं रुक सकता! जीएसटी को लेकर भी फ़ेसबुक और ट्विटर पर चुटकुलों की बौछार होती रही.

ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स और चुटकुले हम आपके लिए छांटकर लाए हैं. अंकित रॉय ने लिखा,''देखो...देखो...वो आ गया.'' नागेश मिश्रा जीएसटी लागू होने की ख़ुशी/ग़म में शायराना हो गए. उन्होंने लिखा,''मेरी रगों के बहते लहू में बेधड़क सप्लाई हो जाया करो, आधी रात चढ़ते ही जीएसटी की तरह अप्लाई हो जाया करो!''

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, जीएसटी का सदमा!

अफ़वाह नाम के फ़ेसबुक पेज पर लिखा गया,''जीएसटी का साइड इफ़ेक्ट, सल्लू भाई सड़क पर आ गए.''

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, सल्लू भाई नहीं बचे तो हम किस खेत की मूली हैं!

कीर्तीश भट्ट ने लिखा,''विपक्ष और व्यापारियों का कहना है जीएसटी ठीक है, बस सरकार को इसके लिए थोड़ा टाइम देना चाहिए था, करीब सात आठ सौ साल.''

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, इतना टाइम तो देना ही चाहिए था!

पीयूष जैन ने ट्वीट किया,''मेरे पास जीएसटी पर एक जोक है लेकिन सुनने के लिए 28% टैक्स देना होगा.''

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, मोदी जी, बच्चों को तो बख्श दीजिए!

अब बच्चों को मेहमानों के सामने पोयम नहीं, जीएसटी समझाना होगा.

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, ये कहां का इंसाफ है?

अरुण जेटली दूसरी ही चिंता में उलझे हैं.

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, अब तक तो कन्विन्स हो ही गए होंगे?

आज तो कन्विन्स करके ही मानूंगा.

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, सच्चा दोस्त है तो जीएसटी समझा दे.

सीए की शरण में जाइए, कृपा आएगी.

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, इतने तेज होते तो SRCC में ऐडमिशन न मिल जाता?

यू आर अ गुड क्वेश्चन, बट योर क्वेश्चन हर्ट मी!

जीएसटी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, टैक्स, सोशल मीडिया, चुटकुले
इमेज कैप्शन, बड़े आए जीएसटी समझने वाले!

आ गया ना समझ में? चलिए, अब दूसरों को भी समझा दीजिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)