You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
"मुंबई इंडियन्स जीती, हार गए धोनी"
आईपीएल सीज़न 10 के फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस की पारी जब 129 रनों पर ख़त्म हुई तो बहुत से लोगों ने मान लिया कि इस बार राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स टीम ट्रॉफी जीत जाएगी.
पुणे की टीम में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया में उनके समर्थन में माहौल था.
पेरोडी अकाउंट सर रविंद्र जडेजा पर सुपरहिट फ़िल्म बाहुबली के डॉयलॉग की तर्ज़ पर लिखा गया, "जब तक धोनी पुणे के साथ है, पुणे को आईपीएल जीतने से रोकने वाला पैदा कोई पैदा नहीं हुआ, मामा."
लेकिन मैच ख़त्म होने तक स्क्रिप्ट पूरी तरह बदल गई. सांसें रोक देने वाले अंतिम ओवरों में हारती हुई दिख रही मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट्स को 128 रनों पर रोक दिया.
मशहूर लेखक उदय प्रकाश ने फ़ेसबुक पर लिखा, "मुंबई एक रन से जीत गया, लेकिन धोनी हार गया."
लॉर्ड वॉल्डरमोर्ट के नाम से चल रहे अकाउंट से लिखा गया, "उम्मीद है अब हर्ष गोयनका धोनी के ख़िलाफ़ ज़हर उगलना बंद करेंगे."
पिंकी ने ट्वीट किया, "मुंबई इंडियन्स को ट्रॉल करने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन और उन सभी के लिए जीवन भर का मौन जिन्होंने रोहित की कप्तानी को कम आंका."
रवि शिंदे ने लिखा, "अंबानी इस साल के सबसे बड़े एंटरटेनर हैं. पहले जियो लाए और अब मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल फ़ाइनल जीत लिया."
स्नेहा रजानी ने लिखा, "ये दस सालों में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ फ़ाइनल था."
मुंबई इंडियन्स ने महेला जयवर्धने के शब्दों को ट्वीट करते हुए लिखा, "आप दौड़ कैसे शुरू करते हैं ये मायने नहीं रखता बल्कि आप कैसे ख़त्म करते हैं ये मायने रखता है."
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने लिखा, "मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि गेंदबाज़ टी-20 मैच जिताते हैं. मिशेल जॉनसन ने ज़बरदस्त अंतिम ओवर फेंका और फ़ील्डरों ने भी ज़बरदस्त सहयोग दिया. "
कुछ लोगों ने पुणे की हार पर दुख जाहिर करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ के प्रति संवेदना भी प्रकट की.
प्रांजली निनावे ने लिखा, "मैं स्टीव स्मिथ के लिए दुखी हूं. मुझे विश्वास था कि पुणे टीम ही खिताब जीतेगी लेकिन ये हो न सका."
इस रोमांचक फ़ाइनल के साथ ही सैट मेक्स पर आईपीएल का प्रसारण भी ख़त्म हो गया और अब बहुत से लोगों को लगता है कि फिर से फ़िल्म 'सूर्यवंशम' दिखाई जाने लगेगी.
हर्ष गुप्ता ने लिखा, "जल्द ही सैट मैक्स पर फिर से सूर्यवंशम आएगी."