सोशल: ढिनचक पूजा का गाना नहीं सुना तो क्या सुना!

इमेज स्रोत, facebook
फ़ेसबुक पर आप 'कूल मोनू' और 'एंजल प्रिया' से तो टकराए ही होंगे. लेकिन अब इन्हें पछाड़ कर सामने आई हैं ढिनचक पूजा.
ढिनचक पूजा को गाने का बहुत शौक़ है और ये अपने गाने की विडियो शूट करके यूट्यूब पर डालती हैं. इन्होंने 'स्वैग वाली टोपी', 'दारू' और 'सेल्फी मैंने ले ली है' नाम के गाने यूट्यूब पर अपलोड किए हैं जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल ढिनचक पूजा इतना बेसुरा गाती हैं कि उन्हें सुनना अपने आप में मजेदार है. पूजा ने लोगों के पाकिस्तानी गायक ताहिर शाह की याद दिला दी है. कुछ वक्त पहले ताहिर ने भी अपना 'एंजल' गाना गाकर लोगों को खूब सताया था. फिलहाल ढिनचक पूजा पर हजारों चुटकुले क्यों न बन रहे हों, उनके फैंस भी कम नहीं है.
एक नज़र डालते हैं उन लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जिन्होंने ढिनचक पूजा के गाने सुनने की हिम्मत दिखाई. अधीश ठाकुर ने ट्वीट किया,''आपके पास ताहिर शाह हैं तो हमारे पास अपनी ढिनचक पूजा हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
मक़बूल साफ़िया नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,''ज़िंदगी के दुख, दर्द और टेंशन खत्म नहीं हुए थे कि ढिनचक पूजा ने एक और गाना रिलीज कर दिया.'' @MaxChaudhary नाम के ट्विटर हैंडल से पूछा गया,''जो लोग ढिनचक पूजा के विडियो में हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं, क्या मजबूरी थी भाई?''

इमेज स्रोत, Twitter
कड़वा ट्रुथ नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया,''लोगों से बदला कैसे लिया जाए, यह ढिनचक पूजा को अच्छी तरह पता है.''

इमेज स्रोत, Twitter
भारत का विकास नाम के हैंडल से एक मीम शेयर किया गया है जिसमें कटप्पा बाहुबली से पूछता है कि उसे श्रेया घोषाल पसंद है या सुनिधि चौहान. जवाब में बाहुबली कहता है, ढिनचक पूजा और बस इसीलिए कटप्पा बाहुबली को मार देता है.

इमेज स्रोत, Twitter
अग़र आप भी जानना चाहते हैं कि ढिनचक पूजा इतनी ख़ास क्यों हैं तो उनके गाने सुनिए लेकिन अपने रिस्क पर.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












