सोशल: क्या सोनम कपूर को सच में नहीं आता राष्ट्रगान?

इमेज स्रोत, Spice
ट्रोल करने वालों को लेकर एक मीडिया संस्थान की मुहिम ट्रोलर्स को नया मसाला दे गई. ट्रोलर्स का नया शिकार हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर.
ट्रोलर्स ने सोनम को इस कदर ट्रोल किया कि सोनम कपूर ने ट्वीट कर कहा, ''मेरे लेख पर ऐसी कमाल की प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया ट्विटर और ट्रोलर्स, जिन्होंने ऐसी प्रतिक्रियाएं देकर मेरा प्वॉइंट सही साबित किया है.''

इमेज स्रोत, Twitter
सोनम कपूर क्यों हुईं ट्रोल?
हिंदुस्तान टाइम्स की #LetsTalkAboutTrolls सिरीज़ में ट्रोल्स को लेकर इन दिनों एक सिरीज़ चल रही है. इस सिरीज़ के तहत शुक्रवार को सोनम कपूर का लेख छपा.

इमेज स्रोत, Twitter
इस लेख का एक अंश ऑनलाइन शेयर किया गया. जिसमें सोनम के हवाले से लिखा गया,
- ''मैं अपने मुल्क से मुहब्बत करती हूं लेकिन आपमें से कुछ लोगों की तरह मैं कट्टर नहीं हूं.
- क्योंकि मैं सवाल पूछती हूं या आलोचना करती हूं, इसलिए 'एंटी नेशनल' बन जाती हूं.
- राष्ट्रगान सुनें... बचपन में सुनी उस लाइन को याद करें, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई...''

इमेज स्रोत, Sonam Kapoor/Instagram, HT
क्या है पूरा सच?
दरअसल, भारत के राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' में 'हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई' लाइन ही नहीं है. ये लाइन राष्ट्र गान में नहीं आती हैं. हालांकि ये लाइन स्कूली दिनों में आपने सुनी या कही ज़रूर होगी.
हालांकि सोनम कपूर का लेख अगर पूरा पढ़ें, तो वहां मामला साफ होता है. सोनम लेख में लिखती हैं, ''एक बार फिर राष्ट्रगान सुनिए. बचपन में सुनी वो लाइन याद कीजिए- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई.''
ऑनलाइन जो अंश शेयर किया गया, उसमें और सोनम के लेख में फर्क था.

इमेज स्रोत, Hindustan Times Grab
ऊपर लिखे दोनों वाक्यों के बीच एक फुल स्टॉप है. जो दोनों वाक्यों को अलग करता है. इस फुल स्टॉप को देखना और फिर स्टॉप होना ट्रोलर्स भूल गए.
सोनम को ट्रोल करते हुए क्या बोले लोग?

इमेज स्रोत, Twitter
@coolfunnytshirt ने ट्वीट किया, '' मुझे नहीं मालूम था कि जब सोनम कपूर बच्ची थीं, तब हमारा राष्ट्र गान अपडेट हो चुका था.''

इमेज स्रोत, Vikas Trivedi
ट्विटर हैंडल @the_sashiks ने ट्वीट किया, ''आतंकी: कोई आखिरी सवाल. सोनम कपूर: हमारे राष्ट्र गान में द्रविड़ ही क्यों है. तेंदुलकर और गांगुली क्यों नहीं.''

इमेज स्रोत, Twitter
कड़ी निंदा हैंडल ने लिखा, ''काश सोनम कपूर के पापा ने उन्हें राष्ट्र गान रटाया होता.''

इमेज स्रोत, Twitter
@uPoliticat ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के एक सीन की तस्वीर ट्वीट करते हुए तंज किया, ''सोनम को 30 सेकेंड को सुनने के बाद सब्जेक्ट कुछ भी महसूस नहीं कर सकता. वो भीतर से मर चुका है.''
साग्निक मिश्र लिखते हैं, ''सोनम कपूर के मुताबिक राष्ट्रगान हनी सिंह ने लिखा था.''
इससे पहले आलिया भट्ट को भी उनके सामान्य ज्ञान को लेकर लंबे वक्त तक ट्रोल किया जाता रहा है. ऐसे में सोनम कपूर ट्रोलर्स को लेकर अकेली नहीं हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












