सोशल: महिला टीचर की फरमाइश पर भड़के मनोज तिवारी

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिछले दिनों दिल्ली के यमुना विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में तिवारी हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान एक शिक्षिका ने मंच से तिवारी को कुछ गाने का आग्रह किया.
वीडियो में दिख रहा है कि इसपर तिवारी भड़क गए और शिक्षिका से कहा, "आप नौटंकी कर रहे हो. आप सांसद को बोल रहे हो कि गाना गाओ, ये तमीज है आपकी? ये गाने का प्रोग्राम है क्या, आपको इतना भी नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है. यहां सीसीटीवी लगे हैं और आप कह रहे हैं कि गाना गाइए. चलिए आप मंच से नीचे जाइए."
तिवारी ने कहा, "इन पर (शिक्षिका) पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब इनको ये तक नहीं पता कि सांसद से कैसी बात करनी चाहिए तो छात्रों से कैसे बात करेंगी?"
वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद शिक्षिका मंच से नीचे उतर जाती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर हो रहा है कि कई लोग गायक मनोज तिवारी के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं.
अंकित जैन ने ट्विटर पर लिखा, "मनोज तिवारी जी गाना गाने से विनम्रतापूर्वक इनकार करने के हज़ारों तरीके थे. एक आम आदमी कभी नहीं भूलेंगे जिस तरह से आपने एक टीचर को सार्वजनिक मंच पर अपमानित किया है."

इमेज स्रोत, Twitter
ज्योत्सना वर्मा ने लिखा, "मनोज तिवारी से ऐसे व्यवहार की अपेक्षा नहीं थी. उन्हें अपना आपा नहीं खोना चाहिए था."
हैंडल @WocharLog से लिखा गया है, "आप आज जो कुछ भी हैं अपने गाने की वजह से हैं. आपको महिला से इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था."
नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा, "ट्विटर पर मनोज तिवारी ने प्रोफाइल में लिखा है एक्टर, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, टेलीविजन प्रजेंटर, राजनेता, सांसद...."
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "भक्तों! देखिए आपके दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक का किस तरह अपमान कर रहे हैं. कहां हैं RSS और संस्कार?"
कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, "इसी हफ्ते तो मनोज तिवारी ने होली पर टेलीविजन चैनलों पर गाना गाया था, क्या तब वो सांसद नहीं थे?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












