सोशल: 'EVM ख़राब हैं तो दिल्ली चुनाव दोबारा कराएं?'

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अरविंद केजरीवाल को ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बजाय 'विपश्यना' करने की सलाह दी है.

हरसिमरत का कहना है कि पंजाब विधानसभा चुनावों में ख़राब प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने 'दिमाग़ी संतुलन' खो दिया है.

हरसिमरत का केजरीवाल पर हमला

हरसिमरत ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है इसलिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. जब दिल्ली में आप ने 67 सीटें जीती थीं, तब तो कुछ नहीं कहा.''

ईवीएम

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई जिससे आम आदमी पार्टी का 20-25 फ़ीसदी वोट अकाली दल-भाजपा गठबंधन की झोली में चला गया.

ये मामला सोशल मीडिया पर भी छाया रहा और इस बयान को लेकर केजरीवाल की खिंचाई हो रही है.

चेतन भगत ने उठाया सवाल

लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, ''अगर केजरीवाल कह रहे हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई तो क्या दिल्ली में चुनाव दोबारा कराने चाहिए.''

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की गई थी.

ईवीएम, केजरीवाल

इमेज स्रोत, Twitter

ईवीएम, केजरीवाल

इमेज स्रोत, Twitter

स्तुति ने लिखा है, ''क्या ईवीएम से जुड़े आरोपों को लेकर कोई अदालत गया है? या अरविंद केजरीवाल योजना बना रहे हैं? या संवाददाता सम्मेलन करके पल्ला झाड़ लिया गया है.''

अशोक महेंद्रू ने ट्वीट किया है, ''अरविंद केजरीवाल, आपने तब कोई विरोध क्यों नहीं किया था जब दिल्ली चुनावों में 67 सीटें जीती थीं. हमें आपके इतनी सीट जीतने की उम्मीद कभी नहीं थी.''

ईवीएम, केजरीवाल

इमेज स्रोत, Twitter

ईवीएम, केजरीवाल

इमेज स्रोत, Twitter

हरसिमरत ने सलाह दी कि पंजाब की जनता ने आप को खारिज कर दिया है और केजरीवाल को दिल्ली में अपनी पार्टी का कामकाज संभालना चाहिए. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल को विपासना करनी चाहिए.''

लो कर लो बात हैंडल से लिखा है, ''क्या केजरीवाल ने मोटरसाइकिल के बजाय बैलगाड़ी की मांग कर दी है.''

ईवीएम, केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

आप ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले निगम चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलेट पत्र इस्तेमाल करने को कहा है. हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि

उनसे पहले उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख ने ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)