96 साल के समलैंगिक दादा जी!

इमेज स्रोत, TWITTER @THEDAVEYWAVEY
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या है लोकप्रिय और क्यों
67 साल से शादीशुदा एक वृद्ध ने 95 साल की उम्र में ख़ुद के समलैंगिक होने की घोषणा की.
रोमान नाम के इस शख़्स ने साढ़े तीन मिनट के एक इंटरव्यू में यह बात कही कि उन्होंने पिछले साल ख़ुद की असलियत पहली बार अपने परिवार वालों को बताई.
उस वक्त वो 95 के थे. अब वे 96 साल के हैं. इतने सालों के बाद दुनिया के सामने यूं अपनी असली पहचान ज़ाहिर करना उनके लिए इतना आसान भी नहीं था.
उनका एक पूरा बसा-बसाया परिवार है. उन्होंने यू ट्यूब के लिए वीडियो बनाने वाले डेवी वैवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपने समलैंगिक होने की बात मानी थी तब उनकी शादी को 67 साल हो चुके थे.
उनके दो बच्चे हैं और एक पोता है. लेकिन उनको देखकर लगता है कि वाकई में शायद ख़ुद के बारे में सच कहने की कोई उम्र नहीं होती.

इमेज स्रोत, BEN STANSALL/AFP/Getty Images
डेवी वैवी ने बीबीसी को बताया कि वो रोमान के पोते ब्रैंडन ग्रॉस के ज़रिए उनसे मिले थे. डेवी कहते हैं, "मैं उस वक़्त लॉस एंजेल्स में था और उनकी कहानी मुझे काफ़ी दिलचस्प लगी."
'जन्मजात' समलैंगिक
लेकिन वो क्या वजह थी जिसकी वजह से रोमान ने अपनी असलियत दुनिया को बताने में इतना समय लगा दिया?
उन्होंने डेवी वैवी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, "मैं दुनिया को अपने बारे में बताना चाहता था. मैं तो पांच साल की उम्र से अपने सेक्स रुझान के बारे में जानता था."
परिवार के लोगों ने जब जाना तो फिर उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई.
इस पर वो कहते हैं, "मैंने सीधे-सीधे उनसे कहा कि मैं एक समलैंगिक ही जन्मा था और ताउम्र एक समलैंगिक ही था. मैंने उन्हें अपनी ज़िंदगी की त्रासदी के बारे में बताया. फिर वे समझ सके कि मेरे साथ वाकई में क्या हुआ."
जब डेवी वैवी ने उनसे पूछा कि क्या वो अब ही अपने लिए किसी ब्वायफ्रेंड का इंतज़ार कर रहे हैं तो वे झेंप गए.

इमेज स्रोत, Justin Sullivan/Getty Images
और अपना चेहरा छुपाते हुए कहा, "हां." यह जवाब देते हुए वे डेव से नज़रे चुराते हैं. डेव फिर उनसे पूछते हैं, "आप किस तरह का ब्वॉयफ्रेंड चाहते हैं. उन्हें कैसा दिखना चाहिए?"
इस पर रोमान का जवाब था, "मैं इसकी परवाह नहीं करता. मैं चेहरा नहीं देखता. मैं तो दिल देखता हूं जिसके प्रति झुकाव हो. जो दिल के जज़्बातों को समझता हो."
"मैं चाहता हूं कि जब मैं सोऊं तो कोई मेरे पास हो. उसके साथ होने का कोई और मतलब ना हो बल्कि सिर्फ़ मेरा ख़्याल रखे, मेरी परवाह करे."
डेवी वैवी कहते हैं, "रोमान की कहानी जितनी भावुकता से भरी हुई है उतनी ही जटिल भी है. आप रोमान की पत्नी के जज़्बातों के बारे में भी सोच सकते हैं. उन दोनों ने एक-दूसरे को बिना किसी संदेह के प्यार किया और अपने सेक्स जीवन को भी जिया. लेकिन मैं नहीं जानता कि क्या रोमान के समलैंगिक होने के बावजूद यह सब हो पाया."
रोमान के पोते ब्रैंडन अपने दादा जी के जीवन की जटिलता, उनकी शादी और प्यार के ऊपर एक फ़िल्म "ऑन माई वे आउट" नाम से बना रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












