'चहल की पहल से, इंग्लैंड गया दहल'

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टी-20 मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी करके सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड बने हुए हैं.
बुधवार को खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर 2-1 से सिरीज़ अपने नाम की.
इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 119 रन पर पहुंच चुका था और मैच मुश्किल लग रहा था. ऐसे में चहल की गेंदबाज़ी के कारण इंग्लैंड को अपने आख़िरी आठ विकेट सिर्फ़ आठ रन पर गँवाने पड़े.
अपनी इस कामयाबी के लिए सोशल मीडिया पर चहल को ढेरों बधाइयां मिलीं.

हरभजन सिंह ने लिखा, "बढ़िया गेंदबाज़ी युजवेंद्र चहल. आप पर गर्व है. लगे रहो..."
क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "सिरीज़ जीतने पर टीम इंडिया को मुबारकबाद. देख कर अच्छा लग रहा है कि हर खिलाड़ी ने जीत में अपना योगदान दिया है. चहल का ख़ास प्रदर्शन देखने लायक था."
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें चहल केक काटते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, "चहल का चेहरा केक में डूब गया. बढ़िया प्रदर्शन चहल."

कुणाल आनंद ने लिखा, "मुबारक हो चहल, आपने जिस तरह से हमकों गौरवान्वित किया है, नए खिलाड़ियों जैसे जाधव और पंड्या का वक्त आ गया है. आप सब भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो."
खेल मंत्री विजय गोयल ने टीम को मुबारकबाद दी और लिखा, "धोनी, रैना, चहल, बुमराह... क्या शानदार निर्णायक मैच था. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ़ सिरीज़ जीतने पर बधाई."

जगदीश अशोदरिया ने लिखा, "6 विकेट... अगर बजट कल आना होता तो जेटली जी चहल के लिए अलग से कोई पैकेज घोषित कर देते. "
संदीप कुमार यादव ने लिखा, "चहल की पहल से इंग्लैंड गया दहल."

आदित्य कुम्भार ने लिखा, "जब मैं डिनर करने बैठा इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 119 बनाए थे. डिनर ख़त्म होने से पहले इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो चुकी थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












