टि्वंकल और सलमान फ़ैंस के बीच 'दंगल'

सलमान-टि्वंकल

इमेज स्रोत, Twitter

अभिनय के बाद लेखन के मैदान में उतरने वालीं टि्वंकल खन्ना व्यंग्य लिखने के लिए मशहूर हैं. लेकिन इस बार अपने एक ब्लॉग को लेकर वो सलमान ख़ान के प्रशंसकों के निशाने पर आ गई हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में उन्होंने '10 wackiest classifieds you missed this year' शीर्षक से व्यंग्य लिखा, जिसके एक अंश को लेकर सलमान के फ़ैंस ख़ासे परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर टि्वंकल को ख़ूब बुरा-भला कहा.

सलमान-टि्वंकल

इमेज स्रोत, Twitter

इस अंश में टि्वंकल ने लिखा है, ''भारत के सबसे बुज़ुर्ग, लेकिन योग्य अविवाहित के लिए साथी की तलाश है: डैशिंग, नॉन वेजेटेरियन, कामयाब और ख़ानदानी लड़का. डांस, ड्रामे और आर्ट में कमाल. कन्या सुंदर, पतली होनी चाहिए, जो 'ऑफ़ द बीटन पाथ' पर लॉन्ग ड्राइव पसंद करे. दुल्हन ज़्यादा ना बोले, तो बेहतर है क्योंकि दूल्हे को बक-बक (buck buck) पसंद नहीं हैं. कास्ट नो बार. संपर्क करें [email protected]''

ज़ाहिर है, इस अंश में सलमान ख़ान से जुड़े रहे काले हिरण के शिकार और हिट एंड रन मामले की तरफ़ इशारा किया गया है. और संपर्क करें में जो काल्पनिक ईमेल दिया गया है, उसमें साल 2015 में आई बजरंगी भाईजान और 2016 की सुल्तान में सलमान के क़िरदार का ज़िक्र किया गया है.

इस लेख पर सलमान ख़ान के प्रशंसक ख़ासे ख़फ़ा हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जाने लगा.

सलमान-टि्वंकल

इमेज स्रोत, Twitter

हाज़रा ने ट्वीट किया, ''क्या ज़्यादा ख़राब है टि्वंकल खन्ना (@mrsfunnybones). (सलमान ख़ान) की तरह अविवाहित होना या फिर अपनी सबसे अच्छी दोस्त शिल्पा शेट्टी को धोखा देकर उसके बॉयफ़्रेंड से शादी करना.''

टि्वंकल के इस लेख पर उनके पति अक्षय कुमार की फ़िल्मों के बहिष्कार की बातें भी कही जाने लगी हैं.

सलमान-टि्वंकल

इमेज स्रोत, Twitter

जॉनी ने लिखा है, ''मैं अब से अक्की (अक्षय कुमार) की फ़िल्में नहीं देखूंगा.''

शुभम गुप्ता ने लिखा है, ''मैं अब जॉली एलएलबी2 का बहिष्कार करूंगा...लव यू सलमान ख़ान. भाई का फ़ैन होने पर गर्व है.''

हालांकि, सोशल मीडिया पर सलमान के प्रशंसकों से आलोचना का सामना करने के बाद भी टि्वंकल डिगी नहीं और टि्वटर पर लिखा, ''मैं सामाजिक-राजनीतिक व्यंग्य लिखती हूं - चींटी का विश्लेषण करूं और भीड़ का गुस्से का सामना करने के डर कर हाथी पर बात ना करूं, ऐसा नहीं हो सकता.''

सलमान-टि्वंकल

इमेज स्रोत, Twitter

वो यहीं नहीं रुकी. आलोचना करने वालों पर फिर तंज़ कसा. उन्होंने ख़ुद को ट्रॉल से परे बताया और एक तस्वीर शेयर की, जिसमें फिल्म के एक सीन में टि्ंवकल मज़ाकिया अंदाज़ में सलमान का गला दबा रही हैं.

टि्वंकल ने तस्वीर के साथ ये लिखा, ''भाई के सभी फ़ैंस को मेरी तरफ़ से क्रिसमस की शुभकामनाएं. #TrollProof.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)