राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, EPA

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बुधवार को हैक कर लिया गया और इससे कई 'आपत्तिजनक' ट्वीट किए गए.

राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG के अभी 12.1 लाख फालोअर्स हैं.

उनके ट्विटर हैंडल से कम से कम सात आपत्तिजनक ट्वीट किए गए और ये ट्वीट पाँच मिनट के भीतर किए गए.

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने @OfficeOfRG के हैक होने की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया, "इस तरह की घटिया हरकतों से समझादारी की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता और ना ही इससे राहुल गांधी को जनता से जुड़े मुद्दे उठाने से रोका जा सकता है."

इन ट्वीट्स को हटाने के कुछ ही देर बाद हैकर्स ने खुद को legion बताया और दो और आपत्तिजनक ट्वीट किए.

हाल ही में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)