|
चंद्रयान-1 ने पृथ्वी की तस्वीरें भेजीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरिक्ष में पहुँच चुके भारत के चंद्रयान-1 ने अपनी पहली तस्वीरें भेज दी हैं. चाँद पर भारत का पहला मानवरहित अभियान, चंद्रयान-1 दो साल के लिए 22 अक्तूबर को प्रक्षेपित किया गया है. इन दो सालों में चंद्रयान-1 पृथ्वी के चारों ओर पाँच अलग अलग कक्षाओं में घूमेगा. बेंगलौर में इसके संचालकों ने इस यान को पृथ्वी के सामने से गुज़रते वक्त उसके टेरेन मैपिंग कैमरा से तस्वीरें लेने का भी निर्देश दिया था. चंद्रयान ने अपनी कक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से तीन मिनट तक अपने इंजन को चालू किया जिसने उसे चंद्रमा के कुछ नज़दीक पहुँचा दिया. यह इस यान का अपनी तरह का चौथा कौशल था जिसने इसकी कक्षा को चंद्रमा से दूरी के आधे से भी ज़्यादा तक बढ़ा दिया. इसी तरह का एक और कौशल चंद्रयान को चंद्रमा के नज़दीक पहुँचा देगा जहाँ पृथ्वी से 384 हज़ार किलोमीटर की दूरी होगी. पृथ्वी का नज़ारा पहली तस्वीर जिसे नौ हज़ार किलोमीटर की ऊँचाई से लिया गया था, में ऑस्ट्रेलिया का उत्तरी किनारा दिख रहा है. अन्य तस्वीरें जिन्हें 70 हजार किलोमीटर की ऊँचाई से लिया गया है, में ऑस्ट्रेलिया का दक्षिणी किनारा को दिखता है.
टेरेन मैपिंग कैमरा उन 11 वैज्ञानिक उपकरणों में से एक है जिन्हें चंद्रयान-1 के साथ भेजा गया है. यह कैमरा श्वेत-श्याम तस्वीरें लेता है और इसका रिज़ोल्यूशन क़रीब पाँच मीटर है. जहाँ चंद्रयान-1 चंद्रमा तक पहुँचा, यह उसकी कक्षा में चला जाएगा और चंद्रमा का त्रिआयामी नक्शा तैयार करेगा और उसकी सतह पर मौजूद तत्वों और खनिजों के विवरण एकत्रित करेगा. इस मिशन को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कद़म माना जा रहा है इससे भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में बढ़ रहे एशिया के दूसरे देशों के साथ कदमताल कर पाएगा. बेंगलौर में इसरो टेलीमेट्री, ट्रेकिंग एंड कमांड नेटवर्क के अलावा ब्यालेलू में भारत के अंतरिक्ष नेटवर्क एंटेनाओं की मदद से चंद्रयान-1 की लगातार निगरानी की जा रही है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का कहना है कि चंद्रयान-1 की सभी व्यवस्थाएं एकदम चुस्त -दुरुस्त हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मानव सहित यान भेजने और ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे...'22 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान चाँद की ओर भारत का पहला क़दम22 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान सबसे यादगार दीवाली है यह मेरे लिए...22 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान चंद्रयान के प्रक्षेपण की तैयारी पूरी21 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान भारत की अंतरिक्ष यात्रा21 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान चंद्रयान के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरु20 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान चंद्रयान भेजा जाएगा 22 अक्तूबर को07 अक्तूबर, 2008 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||