BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अक्तूबर, 2008 को 23:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
की-बोर्ड पर शातिर नज़र
की बोर्ड
साइबर अपराधियों से अब कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है
अगर आप इस ग़लतफ़हमी में हैं कि अपने कंप्यूटर पर आप जो टाइप कर रहे हैं वो लोगों की नज़रों से बचा रहेगा, तो सतर्क हो जाइए.

कंप्यूटर के माहिर अपराधी जल्दी ही आपके कंप्यूटर में टाइप किया गया एक एक अक्षर जानने में कामयाब हो जाएँगे.

इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप अपने कंप्यूटर पर पासवर्ड टाइप करके अपने इंटरनेट बैंक खाते में जाते हैं तो कुछ ही देर बाद आपका गुप्त पासवर्ड किसी और व्यक्ति के पास पहुँच सकता है.

दरअसल कंप्यूटर के की-बोर्ड पर हर बार बटन दबाने से विद्युतचुंबकीय संकेत जारी होते हैं.

सफल प्रयोग

अगर कोई इन संकेतों को पढ़ ले तो उसे ये पता लगाने में कोई मुश्किल नहीं होगी कि दरअसल क्या शब्द टाइप किया गया था.

स्विटज़रलैंड के वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग करके दर्शाया है कि ये काम कितना आसान है.

उन्होंने एक कंप्यूटर के विद्युतचुंबकीय संकेतों को पढ़कर ठीक ठीक ये पता लगा लिया कि लिखा क्या गया था.

स्विटज़रलैंड के एक तकनीकी संस्थान के सुरक्षा और कूटलिपि विभाग में शोधछात्र मार्टिन वुआग्नॉक्स और सिल्वेन पासिनी ने ये प्रयोग किया.

 ये (कंप्यूटर) हमले और अचूक हो सकते हैं. हमने अपेक्षाकृत सस्ते उपकरण इस्तेमाल किए थे
शोधछात्र

इन छात्रों ने 11 अलग अलग की-बोर्डों को एक कंप्यूटर से जोड़ा और फिर प्रयोग कर दिखाया.
प्रयोग से पता चला कि ये सभी की-बोर्ड असुरक्षित थे.

इनमें से एक हमला तो बीस मीटर दूर से किया गया. यानी बीस मीटर दूर से ये पता लगा लिया गया कि की-बोर्ड में क्या टाइप किया गया है.

प्रयोग के दौरान शोधछात्रों ने एक रेडियो एन्टेना का इस्तेमाल किया.

उन्होंने बताया कि इस विधि से टाइप किए गए सभी शब्दों को पूरी तरह या आंशिक तौर पर जान लिया गया.

छात्रों ने इंटरनेट पर अपने प्रयोग के बारे में लिखा, “ये (कंप्यूटर) हमले और अचूक हो सकते हैं. हमने अपेक्षाकृत सस्ते उपकरण इस्तेमाल किए थे.”

इससे पहले केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिक मारकस कुहन ने भी विद्युतचुंबकीय तरंगों का इस्तेमाल गुप्त सूचना इकट्ठा करने में किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
माइक्रोसॉफ़्ट दबाव में झुका
29 सितंबर, 2007 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>