BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 जुलाई, 2008 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोटों से दोस्ती..जरा संभलकर
मोटापा
वैज्ञानिकों के अनुसार मोटापे का मुख्य कारण अनियमित खान-पान है
'संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात'. यानी संगत का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर होता है. और कहीं ये कहावत फ़िट बैठे या नहीं, लेकिन मोटे लोगों से दोस्ती पर ये सटीक बैठती है.

ये बात यूँ ही हवा में नहीं कही गई है बल्कि वैज्ञानिकों के ताज़ा शोध में सामने आई है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि जाने-अनजाने में व्यक्ति अपने आसपास रहने वाले मोटे व्यक्तियों से प्रभावित होता है. यानी अगर आपकी दोस्ती मोटे व्यक्तियों से है तो बहुत संभव है कि आप भी अपना वज़न बढा लें.

वारविक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों समेत शोध में जुटी एक अंतरराष्ट्रीय टीम इस नतीजे पर पहुँची है.

इस शोध के नतीजे हाल ही में अमरीका में हुए एक सम्मेलन में पेश किए गए. यूरोप भर में 27 हज़ार लोगों को शोध में शामिल किया गया.

कुछ पेंच भी

हालाँकि एक विशेषज्ञ का कहना था कि मोटापे में बढ़ोतरी के कारण बहुत जटिल हैं.

 लोगों में कैलोरी खपत तो बढ़ रही है, लेकिन इससे हमें ये पता नहीं लगा कि लोग ज़्यादा क्यों खा रहे हैं
प्रो एंड्र्यू ओसवाल्ड

शोध में शामिल लगभग आधी यूरोपीय महिलाओं ने माना कि उनका वज़न अधिक है, जबकि पुरुषों में ऐसा मानने वालों की तादाद एक-तिहाई रही.

शोध में शामिल वारविक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एंड्र्यू ओसवाल्ड ने कहा, "लोगों में कैलोरी खपत तो बढ़ रही है, लेकिन इससे हमें ये पता नहीं लगा कि लोग ज़्यादा क्यों खा रहे हैं."

कुछ लोग ये तर्क देते हैं कि मोटापे की वजह सस्ता खाना है. लेकिन अगर मोटापे का संबंध लोगों की क्रय शक्ति से जुड़ा है तो फिर ऐसा क्यों पाया गया है कि आमतौर अमीर लोग ग़रीबों की तुलना में दुबले-पतले होते हैं.

नेशनल ओबेसिटी फ़ोरम के निदेशक डॉ डेविड हसलाम कहते हैं, "मोटापे को सामाजिक ताने-बाने से जोड़ना ठीक नहीं है."

"लेकिन अगर आपके परिवार या मित्र मंडली में मोटे आदमियों की भरमार है तो बहुत संभव है कि आप भी ख़ुद को मोटापा बढ़ाने वाले खाने से न रोक सकें."

भारतीयों में मोटापे का जीन!भारतीयों में मोटापा
पता चला है कि भारतीय मूल के लोगों में मोटापा ज़्यादा होता मगर क्यों...
मोटापा (फ़ाईल फ़ोटो) 'मोटापा एक महामारी'
एक अध्ययन के अनुसार विश्व के सभी हिस्सों में लोग मोटापे से ग्रस्त हैं.
मोटापामोटापे से पैरों को ख़तरा
एक शोध के अनुसार बच्चों का मोटापा उनके पैरों को नुक़सान पहुँचा सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'महामारी बन रहा है मोटापा'
20 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>